Lok Sabha Election Results 2024: उत्तर प्रदेश के अवध क्षेत्र में भाजपा को तगड़ा झटका लगा है. यहां की 17 में से 7 लोकसभा सीटों पर ही सत्तारूढ़ भाजपा को सफलता मिल सकी हैं. इनमें लखनऊ, कैसरगंज, उन्नाव, मिश्रिख, हरदोई, बहराइच और गोण्डा शामिल हैं. बता दें कि 2019 में भाजपा ने अवध की 15 सीटों पर जीत दर्ज की थीं. जबकि कांग्रेस और बसपा ने एक-एक सीट को अपने नाम किया था.
इंडिया गठबंधन ने छीनीं 10 सीटें
इंडिया गठबंधन ने अवध क्षेत्र की दस लोकसभा सीटों को फाइट में पूरा जोर लगाकर भाजपा से छीना है. कांग्रेस ने सीतापुर, रायबरेली, अमेठी और बाराबंकी सीट जीती हैं. वहीं, समाजवादी पार्टी ने लखीमपुर खीरी, श्रावस्ती, फैजाबाद, सुल्तानपुर, मोहनलालगंज और अम्बेडकरनगर सीट जीती हैं. 2019 में कांग्रेस ने रायबरेली और बसपा ने अम्बेडकरनगर सीट को अपने नाम किया था.
कौन-कहां से जीता?
लखनऊ- राजनाथ सिंह (भाजपा)
कैसरगंज- करण भूषण सिंह (भाजपा)
बहराइच- आनन्द कुमार (भाजपा)
उन्नाव- स्वामी सच्चिदानन्द हरि साक्षी (भाजपा)
मिश्रिख- अशोक कुमार रावत (भाजपा)
हरदोई- जय प्रकाश (भाजपा)
गोण्डा- कीर्तिवर्धन सिंह (भाजपा)
सीतापुर- राकेश राठौर (कांग्रेस)
रायबरेली- राहुल गांधी (कांग्रेस)
अमेठी- किशोरी लाल शर्मा (कांग्रेस)
बाराबंकी- तनुज पुनिया (कांग्रेस)
लखीमपुर खीरी- उत्कर्ष वर्मा ‘मधुर’ (सपा)
श्रावस्ती- राम शिरोमणि वर्मा (सपा)
फैजाबाद- अवधेश प्रसाद (सपा)
सुल्तानपुर- रामभुआल निषाद (सपा)
मोहनलालगंज- आर.के. चौधरी (सपा)
अम्बेडकरनगर- लालजी वर्मा (सपा)
जानें पूरे यूपी का हाल
यूपी में सत्तारूढ़ भाजपा को झटका लगा है. समाजवादी पार्टी और कांग्रेस ने राज्य की 80 में से 43 सीटों को अपने नाम किया है. वहीं, भाजपा को 33 सीटों पर ही सफलता मिल सकी हैं. 2019 में भाजपा ने अकेले 62 सीटें जीती थीं.
ये भी पढ़ेंः ‘मिलकर काम करना जारी रखेंगे…’, तीसरे टर्म पर PM Modi को विदेशी नेताओं ने दी बधाई, जानें किसने क्या कहा
देश में कौन कितनी सीटें जीता?
देशव्यापी स्तर पर भाजपा को 240, कांग्रेस को 99, समाजवादी पार्टी को 37, तृणमूल कांग्रेस को 29, द्रविड़ मुनेत्र कड़गम को 22, तेलुगु देशम पार्टी को 16, जनता दल यूनाइटेड को 12, शिवेसना (उद्धव बालासाहेब ठाकरे) को 9, राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (पवार ग्रुप) को 8, शिवसेना (शिंदे गुट) को 7, लोक जनशक्ति पार्टी (राम विलास) को 5, युवजन श्रमिक रयाथु कांग्रेस पार्टी को 4, राष्ट्रीय जनता दल को 4, इंडियन यूनियन मुस्लिम लीग को 3, आम आदमी पार्टी को 3, झारखण्ड मुक्ति मोर्चा को 3, जनसेना पार्टी को 2, सीपीआई(एमएल)(एल) को 2, जनता दल (सेक्युलर) को 2, विदुथलाई चिरूथईगल काची को 2, कम्युनिस्ट पार्टी आफ इंडिया को 2, राष्ट्रीय लोक दल को 2, जम्मू-कश्मीर नेशनल कॉन्फ्रेंस को 2 सीटें मिली हैं.
वहीं यूनाइटेड पीपुल्स पार्टी- लिबरल को 1, हिन्दुस्तानी अवाम मोर्चा (सेक्युलर) को 1, केरल कांग्रेस को 1, रिवोल्यूशनरी सोशलिस्ट पार्टी को 1, राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी को 1, वॉइस ऑफ़ द पीपल पार्टी को 1, जोरम पीपुल्स मुवमेंट को 1, शिरोमणि अकाली दल को 1, राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी को 1, भारत आदिवासी पार्टी को 1, सिक्किम क्रांतिकारी मोर्चा को 1, मरुमलार्ची द्रविड़ मुन्नेत्र कड़गम को 1, आजाद समाज पार्टी (कांशी राम) को 1, अपना दल (सोनेलाल) को 1, आजसु पार्टी को 1, एआईएमआईएम को 1 और अन्य को 7 सीटें मिली हैं.