Vistaar NEWS

UP में हार की वजह भीतरघात? आलाकमान ने BJP प्रदेश अध्यक्ष को दिल्ली बुलाया, जा सकती है कुर्सी

UP Lok Sabha Election

यूपी बीजेपी अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी

UP Lok Sabha Election: लोकसभा चुनाव के नतीजों में बीजेपी को बहुमत हासिल नहीं हुआ है. हालांकि एनडीए को बहुमत हासिल हुआ है और नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) संसदीय दल के नेता चुने गए हैं, जिसके बाद वे 9 जून को लगातार तीसरी बार देश के प्रधानमंत्री के तौर पर शपथ ले सकते हैं. इस चुनाव में भाजपा को सबसे ज्यादा नुकसान उत्तर प्रदेश (UP Lok Sabha Election) में हुआ है, जहां पार्टी केवल 33 सीटों पर ही जीत दर्ज कर सकी. वहीं अपना दल (एस) को एक सीट और आरएलडी को दो सीटों पर जीत मिली. वहीं इस हार के बीच खबर आ रही है कि बीजेपी के यूपी प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी की कुर्सी जा सकती है. आलाकमान ने चौधरी को दिल्ली तलब किया है.

हटाए जा सकते हैं प्रदेश अध्यक्ष

भाजपा एक ओर जहां 80 सीटों पर जीत के दावे कर रही थी लेकिन NDA में मात्र 36 सीटों पर सिमट गई और पार्टी को बड़ा नुकसान हो गया. पार्टी को अयोध्या जैसी प्रतिष्ठित सीट भी गंवानी पड़ी तो कई मंत्रियों को भी हार का सामना करना पड़ा, जिसमें स्मृति ईरानी और अजय मिश्रा टेनी से लेकर संजीव बालियान जैसे नेता भी शामिल हैं. अब इस हार के बाद आलाकमान सख्त है और जौनपुर और सुल्तानपुर, मैनपुरी समेत कई जिले के बीजेपी जिला अध्यक्ष हटाए जा सकते हैं. पार्टी के खराब परफॉर्मेंस की वजह से कई जिला अध्यक्षों की कुर्सी जा सकती है.

साक्षी महाराज-निरंजन ज्योति ने लगाए आरोप

दूसरी तरफ, हारे हुए नेताओं ने पार्टी के भीतर भीतरघात का मामला उठाते हुए इसकी समीक्षा किए जाने की बात कही है, जिससे सियासी माहौल गर्म है. उन्नाव से साक्षी महाराज हालांकि लगातार तीसरी बार जीते हैं लेकिन उनकी जीत का अंतर काफी कम हो गया है. उन्होंने पार्टी के भीतर के कुछ ‘गद्दार’ और ‘आस्तीन के सांप’ को जिम्मेदार ठहराया है.

ये भी पढ़ें: Modi 3.0 के शपथ ग्रहण की तैयारी, बांग्लादेश-श्रीलंका समेत इन देशों के राष्ट्राध्यक्षों को किया गया आमंत्रित

साक्षी महाराज ने कहा कि कुछ गद्दारों ने गद्दारी की है. वहीं, फतेहपुर से चुनाव हार चुकीं केंद्रीय मंत्री निरंजन ज्योति ने भी पार्टी के भीतर के कुछ लोगों के द्वारा भीतरघात करने का दावा किया है. उन्होंने भी भीतरघात को अपनी हार का जिम्मेदार बताया है. इसके अलावा बृजभूषण शरण सिंह ने भी कहा है कि इस हार की समीक्षा होनी चाहिए. हालांकि उनके बेटे कैसरगंज से चुनाव जीतने में सफल रहे. बृजभूषण शरण सिंह का कहना है कि पूरे प्रदेश में बीजेपी को कम सीटें क्यों मिली, इसकी समीक्षा की जानी चाहिए.

Exit mobile version