UP News: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ रविवार को गोरखपुर पहुंचे. जहां उन्होंने छात्र-छात्राओं के बीच स्मार्टफोन और टैबलेट का वितरण किया. कार्यक्रम में बोलते हुए सीएम ने नकल माफियाओं चेतावनी देते हुए कहा, जो प्रदेश के युवाओं के भविष्य से खिलवाड़ करेगा, वो जिंदगी भर में जेल में सड़ेगा. इसके साथ ही उसके संपत्ति पर भी कार्रवाई की जाएगी.इसके अलावा उन्होंने देश में होने जा रहे आगामी लोकसभा चुनाव पर भी बात की.
आपको बता दें कि प्रदेश के मुख्यमंत्री रविवार के दिन गोरखपुर के राजकीय जुबली इंटर कॉलेज पहुंचे थे. जहां 1500 विद्यार्थियों को टैबलेट और 3000 विद्यार्थियों को स्मार्टफोन दिए. कार्यक्रम में उन्होंने 26 माध्यमिक विद्यालयों के लिए 17.35 करोड़ रुपये के कार्यों का शिलान्यास किया. जबकि 7.58 करोड़ रुपये की लागत से बनने वाले 330 स्मार्ट क्लास रूम का शिलान्यास किए.
ये भी पढ़ें- UPPSC के एग्जाम कंट्रोलर पद से हटाए गए अजय कुमार तिवारी, इस विभाग में मिली नई जिम्मेदारी
युवाओं को डिजिटली सक्षम बनाने का उद्देश्य
साल 2021 के नवंबर में मुख्यमंत्री ने स्वामी विवेकानंद युवा सशक्तिकरण योजना के तहत स्मार्टफोन और टैबेलेट वितरण कार्यक्रम की शुरुआत की. इस योजना का उद्देश्य युवा शक्ति को डिजिटली सक्षम बनाना है. वहीं सीएम ने युवाओं से आह्वान किया कि वो यूपी को डिजिटल इंडिया को अग्रणी बनाने का संकल्प लेकर आगे बढ़ें.
हमारे युवाओं का भविष्य उज्ज्वल है, हमारा युवा प्रतिभाशाली व सक्षम है।
…जो भी युवाओं के भविष्य के साथ खिलवाड़ करेगा, जिंदगी भर वह जेल के अंदर सड़ेगा…: #UPCM @myogiadityanath pic.twitter.com/hO8Pim8cgL
— CM Office, GoUP (@CMOfficeUP) March 3, 2024
‘कोई दुश्मन हमें आंख नहीं दिखा सकता’
कार्यक्रम के दौरान सीएम योगी ने आगामी लोकसभा चुनाव पर बात करते हुए एक बार फिर मोदी सरकार का नारा दिया. उन्होंने आगे कहा कि तीसरी बार मोदी सरकार बनने का मतलब देश को दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बनाना है. इसके साथ ही हर एक व्यक्ति और भारत को विकसित बनाना है. मोदी सरकार के कार्यकाल के में कोई दुश्मन हमें आंख नहीं दिखा सकता. अगर कोई आंख दिखाने ककी कोशिश करता है तो उसे सबक भी सिखाया जाएगा.
रवि किशन ने कार्यक्रम को किया संबोधित
कार्यक्रम में शामिल सांसद रविकिशन शुक्ल ने भी लोगों को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि सीएम योगी और पीएम मोदी का सपना युवाओं को आगे बढ़ाने का है. युवाओं को समय के अनुरूप तकनीकी दृष्टि से सक्षम बनाने के लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यानाथ ने काफी संख्या में टैबलेट और स्मार्टफोन उपल्ब्ध करा रहे हैं.