Vistaar NEWS

UP News: सांप ने सात बार काटा या डॉक्टर ठग रहे? फतेहपुर केस में जांच के आदेश

UP News

फतेहपुर केस में जांच के आदेश

UP News: उत्तर प्रदेश के फतेहपुर में हैरान करने वाला मामला सामने आया है. यहां एक युवक को सांप लगातार काट रहा है. चिंता की बात यह है कि 40 दिन में सात बार सांप ने युवक को डसा है. पीड़ित के परिजनों ने योगी सरकार से मदद की गुहार लगाई है. वहीं, मामले की गंभीरता को देखते हुए सीएमओ ने अब जांच के आदेश दे दिए हैं.

घटना को लेकर ये बोले CMO

इस घटना को लेकर फतेहपुर के सीएमओ डॉ राजीव नयन गिरी ने कहा, “पीड़ित व्यक्ति कलेक्ट्रेट आया और रोते हुए बताया कि उसने सांप के काटने के इलाज में बहुत पैसा खर्च किया है और अब वह अधिकारियों से आर्थिक मदद की गुहार लगा रहा है. मैंने उसे सरकारी अस्पताल जाने की सलाह दी, जहां उसे मुफ्त में एंटी-स्नेक वेनम मिल सकता है. हमें अभी भी यह पता लगाना है कि क्या उसे वाकई सांप ने काटा है. हमें उस डॉक्टर की योग्यता भी देखनी है जो उसका इलाज कर रहा है. हर शनिवार को एक व्यक्ति को सांप काटे और उस व्यक्ति को हर बार एक ही अस्पताल में भर्ती कराया जाए और एक ही दिन में ठीक हो जाए, यह अजीब लगता है. यही वजह है कि हमने मामले की जांच के लिए एक टीम बनाने का सोचा, जिसके बाद मैं लोगों को मामले की सच्चाई बताऊंगा.”

‘सपने में आया था सांप’

दरअसल, 24 वर्षीय विकास द्विवेदी फतेहपुर जिले के मलवा थाना क्षेत्र अंतर्गत सौरा गांव का रहने वाला है. पीड़ित का कहना है कि सांप तीसरी बार काटने के बाद रात को सपने में आया था और कहा था, “मैं तुझे नौ बार काटूंगा, आठवीं बार तक बच जाएगा. लेकिन नौंवी बार कोई भी शक्ति, तांत्रिक और डॉक्टर नहीं बचा पाएगा और तुझे साथ ले जाऊंगा.” वहीं, सातवीं बार जब विकास को सांप ने डसा तो उसकी हालत नाजुक हो गई है. उसका शहर के निजी अस्पताल में इलाज चल रहा है. अस्‍पताल के डॉक्‍टर भी पूरी घटना जानकर हैरान हो रहे हैं.

Exit mobile version