UP News: उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर में रविवार देर रात एक सिनेमा हॉल में भीषण आग लग गई. आग लगने से सिनेमा हॉल में चारों ओर अफरातफरी मच गई और मिनटों में ही सबकुछ जलकर खाक हो गया. फिलहाल आग लगने का कारण बिजली के तारों में शॉर्ट सर्किट बताया जा रहा है.
जानकारी के मुताबिक, घटना शाहजहांपुर के अंबा सिनेप्लेक्स की है. आग इतनी भीषण थी कि उसकी लपटें कई मीटर तक उठती हुई दिखाई दे रही थी. गनीमत रही कि अग्निकांड से 15 मिनट पहले ही लास्ट शो खत्म हुआ था, इसलिए कोई दर्शक नहीं था.
बड़ी संख्या में पहुंचे थे दर्शक
रविवार के कारण सिनेप्लेक्स में बड़ी संख्या में दर्शक पहुंचे थे. रात 11:30 बजे लास्ट शो समाप्त हुआ, इसके 10 मिनट बाद हॉल खाली हो चुका था. बताया जा रहा है कि रात 11:45 बजे कर्मचारी सिनेप्लेक्स बंद करने की तैयारी में लगे थे, अचानक छत की ओर लपटें दिखीं. वे कारण जानने के लिए बाहर आए, इतने में आग फैलती गई. देखते ही देखते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया. वहीं, रात 12:15 बजे के दमकल की पहली गाड़ी पहुंची मगर स्थिति बिगड़ती देखकर तीन अन्य गाड़ियां भी मंगवाई गईं. इसके बाद किसी तरह आग पर काबू पाया गया.
ये भी पढ़ेंः ऋषिकेश AIIMS पहुंचे यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ, अस्पताल में भर्ती मां से की मुलाकात
शाॅर्ट सर्किट मानी जा रही वजह
दमकल विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि रात 12:45 बजे तक आग की ऊंची लपटों पर काबू पा लिया मगर कुर्सियां आदि सुलगती रहीं. उन्होंने कहा कि जांच के बाद आग का कारण स्पष्ट हो सकेगा. प्रथम दृष्टया शाॅर्ट सर्किट प्रतीत हो रहा. वहीं, अग्निकांड से सिनेमा हॉल के आसपास रहने वाले लोग भी अपने-अपने घरों से बाहर निकल आए. कहीं लपटें उनके घरों तक न पहुंच जाएं, इस डर के कारण शोर-शराबा होता रहा.