Akhilesh Yadav STF Statement: समाजवादी पार्टी अध्यक्ष अखिलेश यादव के STF वाले बयान के बाद प्रदेश में माहौल गरमाया हुआ है. उनके इस बयान पर अब पूर्व DGP और राज्यसभा सांसद बृजलाल ने तीखी प्रतिक्रिया दी है. पूर्व DGP बृजलाल ने कहा कि अखिलेश यादव ने अभद्र टिप्पणी की है. उन्होंने (अखिलेश) ने STF को स्पेशल ठाकुर फोर्स कहा है. वह जातिवाद से ऊपर उठ नहीं पाए हैं.
अखिलेश यादव ने STF को लेकर क्या कहा?
सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने STF को लेकर एक बयान दिया है, जिसकी चर्चा हर ओर हो रही है. दरअसल, उत्तर प्रदेश में कानून व्यवस्था पर हमला बोलते हुए अखिलेश यादव ने कहा था कि सीएम योगी को पहले अपने एसटीएफ के बारे में जान लेना चाहिए. उन्हें पता होना चाहिए कि एसटीएफ क्या है? लोग यहां तक चर्चा कर रहे हैं, जो सुनने को मिल रहा है कि वो एसटीएफ है, ‘स्पेशल ठाकुर फोर्स’. प्रदेश में STF का मतलब स्पेशल ठाकुर फोर्स माना जाता है.
भड़के पूर्व DGP बृजलाल
सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव के इस बयान पर पूर्व DGP बृजलाल ने तीखी प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने एक वीडियो जारी कर कहा कि अखिलेश यादव ने UP STF पर अभद्र टिप्पणी की है. इन्होंने इसे स्पेशल ठाकुर फोर्स कहा है. वह जातिवाद से ऊपर नहीं उठ पाए हैं.
एसटीएफ़ पर @yadavakhilesh जी की भद्दी टिप्पणी,हमारी इलीट फ़ोर्स में भी इन्हें जाति दिखाई पड़ता है। एसटीएफ़ ने चंबल, पाठा के दस्युवों का सफ़ाया कियाजिसको @samajwadiparty पालती थी। एसटीएफ़ को राष्ट्रपति द्वारा 81 बहादुरी के पदक मिल चुके है। आप तो राष्ट्रपति को भी अपमानित कर रहे है। pic.twitter.com/wm20euduir
— Brij Lal (@BrijLal_IPS) September 17, 2024
गिनाई उपलब्धियां
पूर्व DGP और राज्यसभा सांसद बृजलाल ने वीडियो में STF की उपलब्धियां भी गिनाई हैं. उन्होंने कहा कि STF वह है जिसने दुर्दांत हत्यारा श्रीप्रकाश शुक्ला, उसके साथी अनुज सिंह और साथी सुधीर त्रिपाठी का सफाया चार महीने में किया था. इन लोगों ने कल्याण सिंह की सुपारी ली थी. इसी STF ने चंबल गैंग के निर्भय गुजर का सफाया किया था. वो निर्भय गुजर जो TV पर कहता था कि आपके चाचा को और बड़े नेताओं को चांदी का मुकुट पहनाता था. उसका इलेक्शन में इस्तेमाल होता था. अपहरण की इंडस्ट्री चलती थी. उसी चंबल क्षेत्र में चंदन यादव, अरविंद गुजर, राजवीर गुजर, रज्जन गुजर, बबली गुजर, और सलीम गुजर जो सब डकैत थे. उन सबका सफाया हो गया.
UP में माफियाओं का सफाया किया
बृजलाल ने आगे कहा कि मुलायम और अखिलेश के शासन काल में जो जितना बड़ा अपराधी होता वो उतना बड़ा समाजवादी कहलाता था. STF ने मुख्तार अंसारी के शूटर मोनू सहित अन्य साथियों का UP ही नहीं मुंबई में जाकर सफाया किया. ददुआ को मारा. वह फरार था तो अखिलेश के पिता ने उसके भाई बाल कुमार को मिर्जापुर से सांसद बनाया था. उन्होंने कहा कि STF वो संस्था यूनिट है, जिसका पूरे देश में नाम है. इस STF को राष्ट्रपति से 81 वीरता पुरस्कार मिले हैं.