UP News: गाजियाबाद के कृष्णा कॉलोनी स्थित ताज होटल में एक गंभीर मामला सामने आया है, जिसमें होटल का एक कर्मचारी तंदूर में रोटी पकाने से पहले उस पर थूक लगाता हुआ नजर आया. इस घटना का वीडियो एक ग्राहक ने चुपके से बनाया और सोशल मीडिया पर पोस्ट कर दिया.
सोशल मीडिया पर वायरल हुए इस वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि होटल का कर्मचारी रोटी बनाने के दौरान अमानवीय हरकत करता है. यह वीडियो एक्स पर पोस्ट किया गया, जहां लोगों ने इसे साझा करते हुए पुलिस से तुरंत कार्रवाई की मांग की.
जांच में जुटी पुलिस
वीडियो के वायरल होने के बाद पुलिस ने जांच शुरू की और घटना की पुष्टि हुई. एसीपी माध्यमिक ज्ञान प्रकाश राय के अनुसार, यह वीडियो ताज होटल का है, जो कृष्णा कॉलोनी में स्थित है. होटल के तंदूर में रोटी बनाते समय आरोपी कर्मचारी रोटी पर थूक लगाता था और फिर उसे पकाने के लिए तंदूर में डालता था.
पुलिस ने इस घटना को गंभीरता से लेते हुए आरोपी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली है. आरोपी की तलाश के लिए तीन टीमों का गठन किया गया है. पुलिस का दावा है कि आरोपी को जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा.
यह भी पढ़ें: NIA ने किया गिरफ्तार तो मस्जिदों से होने लगा अनाउंसमेंट, जानें कौन है खालिद नदवी, जिसे छुड़ाने के लिए उमड़ी भीड़
कैसे हुआ खुलासा
घटना का खुलासा तब हुआ जब होटल में खाना खाने आए एक ग्राहक ने अपने दोस्त के साथ रोटी बनाते वक्त इस घटना को देखा. उन्होंने चुपके से इसका वीडियो बनाया और सोशल मीडिया पर पोस्ट कर दिया. ग्राहक का दावा है कि जब उन्होंने होटल मालिक से इस संबंध में शिकायत की, तो मालिक उल्टा उनसे ही झगड़ने लगा. आरोपी की पहचान सोहेल के रूप में हुई है.