Vistaar NEWS

UP News: ‘पहले ताजिया के नाम पर घर तोड़े जाते थे…’ कार्यसमिति की बैठक में बोले CM योगी, नड्डा भी विपक्ष पर बरसे

UP News

योगी आदित्यनाथ और जेपी नड्डा

UP News: लोकसभा चुनाव में उत्तर प्रदेश में करारी हार के बाद बीजेपी को तगड़ा झटका लगा है. 2019 में यूपी में 62 लोकसभा सीटें जीतने वाली भारतीय जनता पार्टी इस साल हुए आम चुनाव में मात्र 33 सीटों पर सिमट कर रह गई. अब भाजपा चुनाव की तैयारियों में रह गईं को कमियों की लगातार समीक्षा कर रही है. उसी कड़ी में आज प्रदेश की राजधानी लखनऊ में बीजेपी ने हार की समीक्षा के लिए कार्यसमिति की बैठक बुलाई है. बैठक में प्रदेश के मुखिया योगी आदित्यनाथ भी शामिल हुए. इस दौरान उन्होंने विपक्ष पर तीखे हमले भी किए. सपा पर निशाना साधते हुए सीएम योगी ने कहा, “सपा ने धर्म के आधार पर SC-ST को मिलने वाले आरक्षण पर सेंध लगाने का भी काम किया था”.

ताजिया के नाम पर घर तोड़े जाते थे- योगी आदित्यनाथ

सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा, “याद कीजिए मुहर्रम के समय में सड़कें खाली हो जाया करती थीं. आज मुहर्रम आयोजित हो रहा है इसका पता भी नहीं लग रहा. ताजिया के नाम पर घर तोड़े जाते थे, पिपल के पेड़ काटे जाते थे, सड़कों के तार हटाए जाते थे”. आगे सीएम योगी ने कहा कि आज कहा जाता है किसी गरीब की झोपड़ी नहीं हटेगी. सरकार नियम बनाएगी, त्योहार मनाने हैं तो नियमों के अंतर्गत मनाओ नहीं तो घर बैठ जाओ.

इस दौरान उन्होंने विपक्ष पर भी जमकर हमला बोला, सीएम योगी ने कहा,”समाजवादी पार्टी ने धर्म के आधार पर SC-ST को मिलने वाले आरक्षण पर सेंध लगाने का भी काम किया था. 2016 में SC जाति की स्कॉलरशिप को सपा की सरकार ने रोकने का काम किया था”. सपा प्रमुख अखिलेश यादव पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि पहले की सरकार के समय कन्नौज के मेडिकल कॉलेज की चर्चा हुई. कन्नौज के मोडिकल कॉलेज का नाम बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर जी के नाम पर था. समाजवादी पार्टी के तत्कालीन मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने नाम बदल दिया”.

ये भी पढ़ें: UP News: बीजेपी कार्यसमिति की बैठक में भूपेंद्र चौधरी ने कांग्रेस को बताया ‘भस्मासुर’, बोले- सपा के वोट बैंक पर इनकी नजरें

90 बार कांग्रेस ने चुनी हुई सरकारों को गिराया- जेपी नड्डा

वहीं बैठक में पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने भी विपक्ष पर खूब बरसे. नड्डा ने कहा,”विपक्षी आज प्रजातंत्र की दुहाई देने लगे हैं और संविधान के रक्षक बन गए हैं. संविधान में लिखा है कि धर्म के आधार पर कोई आरक्षण नहीं होगा, उसकी धज्जियां उड़ाई जा रही. उन्होंने कहा, “90 बार कांग्रेस ने चुनी हुई सरकारों को गिराया है. भाजपा ने 10 साल सिर्फ जम्मू-कश्मीर में राष्ट्रपति शासन लगाया वह भी सदन में बोल कर लगाया कि यह अस्थायी है, इसको हटा दिया जाएगा”.

जेपी नड्डा ने विपक्ष पर निशाना साधते हुए कहा, “कांग्रेस पार्टी ने जिसका विरोध किया उसके साथ समझौता किया, जिसके साथ समझौता किया उसका विरोध किया. इनकी कोई भी विचारधारा नहीं है. ये अकेली भाजपा है जो विचारधारा की पार्टी है.”

Exit mobile version