Vistaar NEWS

UP News: सुप्रिया श्रीनेत की PC के बाद भिड़े सपा नेता, पूर्व मंत्री सुशील टिबड़ेवाल ने पार्टी कार्यकर्ता को दी गालियां, देखें VIDEO

UP News

सुशील टिबड़ेवाल ने पार्टी कार्यकर्ता को दी गालियां

UP News: लोकसभा चुनाव में सियासी दलों ने पूरी ताकत झोंक दी है. एक ओर भाजपा सरकार अपने कामों के आधार पर जनता से वोट मांग रही है. दूसरी तरफ विपक्ष लगातार चुनावी जनसभाओं और प्रेस कॉन्फ्रेंस के माध्यम से सरकार की नीतियों पर सवाल उठा रही है. इस बीच महराजगंज जिले में समाजवादी पार्टी के नेता सरकार से टकराने की बजाय आपस में ही भिड़ गए. विवाद देखते ही देखते ‘मां-बहन’ तक पहुंच गया. घटना का वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

बताया जा रहा है कि शनिवार को महराजगंज में कांग्रेस की वरिष्ठ नेता सुप्रिया श्रीनेत की प्रेस कॉन्फ्रेंस थी. इसी कार्यक्रम के बाद सपा नेताओं में बहस हो गई. पूर्व मंत्री सुशील टिबड़ेवाल ने सपा के वरिष्ठ कार्यकर्ता दिलीप शुक्ला को गालियां देनी शुरू कर दी. देखते ही देखते समर्थकों के बीच भी बहस होने लगीं. वहीं, घटना का वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इसपर यूजर्स तरह-तरह के रिएक्शंस दे रहे हैं.

जानकारी के मुताबिक, वाद-विवाद के बाद सपा जिलाध्यक्ष विद्यासागर यादव ने दिलीप शुक्ला से माफी मांगी है. प्रेस कॉन्फ्रेंस जिले के एक निजी होटल में आयोजित हुई थी.

ये भी पढ़ेंः ‘गंभीर परिणाम भुगतने होंगे…’, प्रज्वल रेवन्ना को लेकर PM Modi का बड़ा बयान, बोले- कानून की नजर में सभी समान

महराजगंज में पंकज-विरेंद्र के बीच मुकाबला

भाजपा ने महराजगंज लोकसभा सीट से वर्तमान सांसद पंकज चौधरी को टिकट दिया है. वहीं, कांग्रेस ने वीरेंद्र चौधरी को चुनावी रण में उतारा है. 2019 के लोकसभा चुनाव में यहां से पंकज चौधरी ने जीत का परचम लहराया था. उन्होंने कांग्रेस नेता सुप्रिया श्रीनेत को पटखनी दी थी.

Exit mobile version