Ayodhya News: उत्तर प्रदेश के अयोध्या से बड़ी जानकारी सामने आ रही है. अयोध्या के राम मंदिर से कुछ ही दूरी पर एक युवक को गिरफ्तार किया गया है. युवक के पास के अवैध असलहा भी बरामद हुआ है. पुलिस ने युवक के साथ आए दो अन्य युवकों को पूछताछ के बाद छोड़ दिया, जबकि गिरफ्तार किए युवक को पुलिस ने कोर्ट में पेश किया है. बता दें कि, यह सभी तीन युवक राम मंदिर की ओर जाने वाले श्रीरामजन्मभूमि पथ के सामने खड़े थे.
इंटेलीजेंस से जुड़ी अन्य एजेंसिंयों ने भी की पूछताछ
दरअसल, अयोध्या के राम मंदिर से महज 600 मीटर की दूरी पर देशी पिस्टल के साथ एक युवक गिरफ्तार किया है. यह युवक अपने साथियों के साथ बिड़ला धर्मशाला के सामने से खड़ा था. युवक की पहचान वाराणसी निवासी सुमित सिंह के तौर पर हुई है. वहीं पुलिस ने इस युवक के साथ आए दो अन्य युवकों को पूछताछ के छोड़ दिया और अवैध पिस्टल के साथ धराए युवक को गिरफ्तार कर जिला न्यायालय में पेश कर दिया. रामजन्मभूमि थाना के प्रभारी देवेंद्र पांडेय ने इस बात की जानकरी दी है. वहीं जानकारी मिलते ही इंटेलीजेंस से जुड़ी अन्य एजेंसिंयों और अफसरों ने भी उससे पूछताछ की. फिर शाम को उसे न्यायालय में पेश कर दिया गया.
यह भी पढ़ें: Lok Sabha Election: पश्चिम से पूर्वांचल तक, यूपी की सियासत में कितने असरदार हैं भूमिहार वोटर्स?
युवक के खिलाफ आर्म्स एक्ट में दर्ज किया गया मुकदमा
रामजन्मभूमि थाना के प्रभारी देवेंद्र पांडेय ने जानकारी देते हुए बताया कि दोपहर 12 बजे के करिब रामजन्मभूमि थाना क्षेत्र के उपनिरीक्षक दृगपाल सिंह, नरेश सिंह, व कांस्टेबल मुनींद्र पांडेय रुटीन गश्त कर रहे थे. इस दौरान तीन युवक राम मंदिर की ओर जाने वाले श्रीरामजन्मभूमि पथ के सामने बिड़ला धर्मशाला के मुख्य गेट के सामने खड़े थे. इनमें से बैग लिए एक युवक की गतिविधियां पुलिस को संदिग्ध लगी. इस पर पुलिस उनकी तलाशी ली तो उस युवक के बैग से एक अवैध पिस्टल मिला. इसके बाद तीनों को तीनों को थाने लेकर पूछताछ की गई. अन्य दो युवकों पुलिस ने छोड़ दिया, जबकि वाराणसी के लालपुर थाना क्षेत्र के पांडेयपुर निवासी राम सूचित सिंह के 26 वर्षीय बेटे सुमित सिंह के खिलाफ आर्म्स एक्ट में मुकदमा दर्ज कर लिया.