Vistaar NEWS

UP Politics: लोकसभा चुनाव के बीच सपा को झटका, मनोज पांडेय ने थामा BJP का दामन, अमित शाह ने दिलाई सदस्यता

UP Politics

मनोज पांडेय बीजेपी में शामिल

UP Politics: उत्तर प्रदेश की राजनीति में दल-बदल का दौर जारी है. शुक्रवार को समाजवादी पार्टी के ऊंचाहार सीट से विधायक मनोज पांडेय आधिकारिक रूप से बीजेपी में शामिल हो गए. केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने रायबरेली में एक चुनावी रैली में पांडेय को बीजेपी ज्वाइन करवाया.

बता दें कि मनोज पांडेय ने राज्यसभा चुनाव के दौरान क्रॉस वोटिंग व मुख्य सचेतक पद से इस्तीफा देकर समाजवादी पार्टी से दूरी बना ली थी. इसके दो महीने बाद 12 मई को अमित शाह ने चुनाव प्रचार के बीच मनोज पांडेय के घर पहुंचकर लंच किया था. इसके बाद से कयास लगाए जा रहे थे कि पांडेय बीजेपी का दामन थाम सकते हैं.

ये भी पढ़ेंः चारधाम यात्रा में उमड़ा श्रद्धालुओं का सैलाब, सरकार ने VIP दर्शन पर लगी रोक को 31 मई तक बढ़ाया

रायबरेली में गरजे अमित शाह

भाजपा के वरिष्ठ नेता अमित शाह आज रायबरेली में चुनावी रैली को संबोधित करने पहुंचे. इस दौरान उन्होंने विपक्ष पर जमकर हमला बोला. शाह ने कहा, “वे(कांग्रेस) कह रहे हैं कि रायबरेली और अमेठी की सीट हमारे परिवार की सीट है. आज मैं पूछने आया हूं कि किसने वसीयत में यह सीट आपको दी? यह सीट किसी परिवार की नहीं रायबरेली, अमेठी की गरीब जनता की है. रायबरेली और अमेठी वाले जिसे चाहेंगे वही संसद में जाएगा.”

‘पीओके भारत का है और रहेगा…’

अमित शाह ने विपक्षी नेताओं के पाकिस्तान-पीओके वाले बयान पर भी निशाना साधा है. उन्होंने कहा, “यह कांग्रेसी, मणिशंकर अय्यर, फारुख अब्दुल्ला कहते हैं कि पीओके की बात मत करो, पाकिस्तान के पास परमाणु बम है. अरे किसे डरा रहे हैं आप? 130 करोड़ देश की जनता का प्रधानमंत्री 56 इंच सीने वाला नरेंद्र मोदी है. मैं आज राहुल बाबा को कहकर जाता हूं आपको डरना है तो डरिए पीओके भारत का है और रहेगा और इसे हम वापस लेकर रहेंगे.”

Exit mobile version