UP Politics: उत्तर प्रदेश की सियासत में एक नया विवाद गहराता जा रहा है, जिसमें यूपी सरकार के मंत्री आशीष पटेल और अपना दल (एस) की नेत्री पल्लवी पटेल के बीच जुबानी जंग चल रही है. यह विवाद हाल ही में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के साथ दोनों नेताओं की मुलाकात के बाद और भी पेचीदा हो गया है. इस झगड़े के कारण न केवल प्रदेश की राजनीति में हलचल मची है, बल्कि विपक्षी पार्टी कांग्रेस भी इसमें कूद पड़ी है.
विवाद की शुरुआत
यह विवाद तब शुरू हुआ जब पल्लवी पटेल ने अपने एक बयान में शिक्षा विभाग में अनियमितताओं का आरोप लगाते हुए STF के जरिए जांच की मांग की थी. पल्लवी ने पॉलीटेक्निक संस्थाओं में विभागाध्यक्ष के पदों पर की गई पदोन्नति को लेकर भी सवाल उठाए थे. उनका यह आरोप प्रदेश सरकार और मंत्री आशीष पटेल के खिलाफ था, जिसके बाद उन्होंने एसटीएफ से जांच की मांग की थी. पल्लवी पटेल का मानना है कि एसटीएफ का नाम सुनकर अपराधी डरते हैं, इसलिए इसका इस्तेमाल अपराधियों के खिलाफ प्रभावी कार्रवाई करने के लिए किया जाता है.
आशीष पटेल का रुख
इस विवाद के बाद आशीष पटेल ने पल्लवी पटेल के आरोपों पर पलटवार किया. उन्होंने कहा था कि जो लोग उनके खिलाफ षडयंत्र रच रहे हैं, वे उन्हें बदनाम करने के बजाय सीधे उनका सामना करें. उन्होंने एक बयान में यहां तक कह दिया था कि अगर कोई उन्हें बदनाम करना चाहता है, तो वह उन्हें सीने में गोली मार सकते हैं.
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की दखलंदाजी
गोरखपुर दौरे के बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आशीष पटेल से मुलाकात की . सूत्रों के मुताबिक, सीएम ने मंत्री आशीष पटेल से इस विवाद के बारे में पूरी जानकारी ली और उन्हें आगे से किसी भी तरह की बयानबाजी से बचने की सलाह दी. मुख्यमंत्री ने आश्वासन दिया कि वह इस मामले में उचित कार्रवाई करेंगे. सीएम योगी इस विवाद को सुलझाने के लिए खुद हस्तक्षेप कर रहे हैं, ताकि सरकार की छवि को नुकसान न हो.
कांग्रेस की एंट्री
इस विवाद में अब कांग्रेस भी कूद पड़ी है. यूपी कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अजय राय ने आशीष पटेल को कांग्रेस में शामिल होने का निमंत्रण दिया है. अजय राय ने यह भी आरोप लगाया कि योगी सरकार एसटीएफ का इस्तेमाल मंत्रियों को डराने के लिए कर रही है. उन्होंने यह भी कहा कि अगर आशीष पटेल दबाव में काम कर रहे हैं, तो उन्हें इस्तीफा देकर कांग्रेस में शामिल होना चाहिए, जहां उनका स्वागत किया जाएगा. उत्तर प्रदेश में आशीष पटेल और पल्लवी पटेल के बीच बढ़ते विवाद ने न केवल प्रदेश की राजनीति को गरमा दिया है.