UP BJP: उत्तर प्रदेश की राजनीति में इन दिनों भारतीय जनता पार्टी की अंदरूनी राजनीति बड़ा मुद्दा बनी हुई है. संगठन बनाम सरकार की खिंची तलवार के बीच विपक्ष को हमले का मुद्दा मिल गया है. वहीं केशव प्रसाद मौर्य रुकने का नाम नहीं ले रहे हैं. एक बार फिर उन्होंने बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा कि सरकार के बल पर चुनाव नहीं जीता जाता, पार्टी ही चुनाव लड़ती है पार्टी ही जीतती है. अति आत्मविश्वासमें कई बार हम फंसे हैं, इसे मैं स्वीकार करता हूं. लेकिन अब 2024 में जो चूक हुई है उसे भूलकर 2027 पर फोकस करना है. 2027 में 2017 का भी रिकॉर्ड तोड़ना है.”
यूपी के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य का बड़ा बयान, बोले- “अति आत्मविश्वास के वजह से हारे. सरकार के बल पर चुनाव नहीं जीता जाता.”@kpmaurya1#KeshavPrasadMaurya #BJP #UPPolitics #VistaarNews pic.twitter.com/xCxb8HgVsi
— Vistaar News (@VistaarNews) July 29, 2024
समाजवादी पार्टी को समाप्तवादी पार्टी बनाना है: मौर्य
केशव प्रसाद मौर्य ने कहा, “हमारी सरकार ने क्या-क्या किया है, उसे बताने की जरूरत नहीं है. अभी तो बस झांकी है, आगे बहुत कुछ बाकी है. सबसे पहले हमें 10 विधानसभा क्षेत्र में होने वाले उपचुनाव में अखिलेश की पार्टी का हवा निकालना है.” मौर्य ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि पूरी तैयारी से जनता के सामने जाइये, जनता की पीड़ा अपने-आप खत्म हो जाएगी. अब समाजवादी पार्टी को समाप्त वाली पार्टी बनाने के लिए, गुब्बारे की हवा निकालने के लिए तैयार रहिये. उन्होंने कहा कि हमारा लक्ष्य बहुत बड़ा है. मोदी जी ने कहा कि भारत को दुनिया में नंबर एक बनाना है. समाज और सरकार दोनों एक दूसरे के पूरक है. हमें साथ चलना है.
‘सरकार बनाम संगठन’ पर मचा है बवाल!
बता दें कि इससे पहले 14 जुलाई को लखनऊ में भाजपा की राज्य कार्यकारिणी की बैठक में उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि संगठन सरकार से बड़ा था, है और रहेगा. उसी बैठक में योगी ने कहा कि अति आत्मविश्वास के कारण पार्टी अपेक्षित परिणाम हासिल करने से दूर रही. इतना ही नहीं, मुख्यमंत्री के साथ अपने बढ़ते मतभेदों की अटकलों के बीच केशव प्रसाद मौर्य ने राज्य कैबिनेट की कुछ बैठकों में हिस्सा नहीं लिया था, लेकिन कार्यकारिणी की बैठक के बाद उन्होंने नड्डा से दिल्ली में मुलाकात की. यूपी भाजपा अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी ने भी नड्डा, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से नई दिल्ली में मुलाकात की और उन्हें 2024 के लोकसभा चुनावों में भाजपा के उम्मीद से कम प्रदर्शन के लिए जिम्मेदार कारणों के बारे में जानकारी दी.
यह भी पढ़ें: ‘सरकार बनाम संगठन’ पर मचे बवाल के बीच दिल्ली पहुंचेंगे CM Yogi, क्या यूपी BJP में मची कलह का होगा अंत?
विधायकों और मंत्रियों से फीडबैक लेकर दिल्ली पहुंचे थे योगी
इस बीच सीएम योगी ने भी 200 से ज्यादा विधायकों और मंत्रियों के साथ बैठक की और फीडबैक लेकर दिल्ली निकले. यहां उन्होंने नीती आयोग की बैठक के बाद बीजेपी शासित राज्यों के मुख्यमंत्रियों की बैठक में शामिल हुए. इसके बाद पीएम मोदी और गृह मंत्री अमित शाह से भी योगी की मुलाकात हुई. संगठन और सरकार विवाद के बाद अब सीएम योगी और डिप्टी सीएम केशव के झगड़े में नया फ्रंट खुल गया है. लोकसभा चुनाव में बीजेपी के खराब प्रदर्शन के लिए पार्टी का केंद्रीय नेतृत्व प्रदेश के बड़े नेताओं से लगातार फीडबैक ले रहा है. केंद्रीय नेतृत्व हार के कारणों की तलाश में जुटी है. अब तक जो फीडबैक सामने आए हैं उसके मुताबिक, पिछड़े और दलितों का पार्टी से मोहभंग हो जाना भी बड़ी वजह है.