Vistaar NEWS

UP Politics: ओपी राजभर को योगी के मंत्री ने दी नसीहत, बाले- राजभर समाज ने SBSP चीफ से बना ली है दूरी, करें हार की समीक्षा

UP Politics, Anil Rajbhar, Om Prakash Rajbhar

ओपी राजभर को योगी के मंत्री ने दी नसीहत

UP Politics: उत्तर प्रदेश के योगी सरकार में मंत्री अनिल राजभर ने अपने साथी मंत्री और सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी मुखिया ओम प्रकाश राजभर पर बड़ा हमला बोला है. उन्होंने ओम प्रकाश राजभर को नसीहत देते हुए कहा कि हार-जीत या कम-ज्यादा वोट मिलने से कोई ऐसी बात नहीं करनी चाहिए, जिससे असमंजस की स्थिति पैदा हो और अपने गठबंधन पर सवाल खड़े हो. दरअसल, NDA के घटक दल SBSP ने उत्तर प्रदेश के घोसी सीट पर चुनाव लड़ा था. ओपी राजभर के बेटे को सपा प्रत्याशी राजीव राय ने हरा दिया था. इसी बीच योगी ओपी राजभर के एक बयान से यूपी के सियासत में भूचाल आ गया है. इसी बयान पर अनिल राजभर पलटवार किया है.

ओपी राजभर से राजभर समाज ने दूरी बना ली- अनिल राजभर

योगी सरकार में मंत्री अनिल राजभर ने SPSP प्रमुख और कैबिनेट मंत्री ओम प्रकाश राजभर को नसीहत देते हुए कहा कि वह हमारे सहयोगी है. ऐसे में उन्हें वह भाषा नहीं बोलनी चाहिए जो विरोधी बोलते हैं. बल्कि उन्हें हार की समीक्षा ईमानदारी से करनी चाहिए और साथियों पर इस तरह से उंगली नहीं उठाई जाती है. अनिल राजभर ने आगे कहा कि उनके बेटे को जो वोट मिला है, वह भारतीय जनता पार्टी का वोट है. उन्होंने आगे कहा कि ओपी राजभर से राजभर समाज ने दूरी बना ली. उनकी खुद की सीट जहूराबाद से NDA उम्मीदवार 15 हजार से ज्यादा वोटों से पीछे रहा था. वह अपनी विधानसभा सीट भी नहीं बचा सके. साथ ही उन्होंने बड़ी नसीहत भी दी.

यह भी पढ़ें: शराब पीकर मारपीट मामले में Raveena Tandon ने खटखटाया कोर्ट का दरवाजा, वीडियो अपलोड करने वाले शख्स पर किया मानहानि का केस

एक परिपक्वत नेता की तरह बात करनी चाहिए- अनिल राजभर

अनिल राजभर ने आगे कहा कि सिर्फ हम खबरों में बने रहे इसके लिए कोई ऐसी बात नहीं कहनी चाहिए. एक परिपक्वत नेता की तरह बात करनी चाहिए और चुनाव में हार जीत लगी रहती है. हालांकि उन्होंने यह भी कहा कि SBSP चीफ के प्रयास में कोई कमी नहीं रही है. उन्होंने चुनाव प्रचार किया, लेकिन जनता हमारी किस बात को लेकर नाराज है, उसे दूर करने का भी प्रयास करना चाहिए. बता दें कि कुछ दिनों पहले ओपी राजभर का एक बयान सोशल मीडिया पर वायरल हो गया. इस वीडियो में उन्होंने घोसी में अपने बेटे की हार का ठीकरा BJP पर फोड़ा था. वीडियो में उन्हें कहते हुए सुना जा सकता है कि, मोदी- योगी को जनता ने नकार दिया है.

Exit mobile version