Vistaar NEWS

UP Road Accident: कासगंज में भीषण सड़क हादसा, ट्रैक्टर-ट्राली तालाब में पलटी, 15 की मौत, योगी सरकार का मृतकों के परिजनों के लिए आर्थिक मदद का ऐलान

UP Road Accident

कासगंज सड़क हादसा

UP Road Accident: उत्तर प्रदेश के कासगंज में माघ स्नान करके लौट रहे श्राद्धालुओं से भरी ट्रैक्टर ट्रॉली पलट गई है. ट्रैक्टर ट्रॉली सड़क किनारे एक खाईं में पलट गई. जिस वक्त ये हादसा हुआ, उस ट्रैक्टर ट्रैली में करीब 45 श्रद्धालु सवार थे. इस हादसे में 15 श्रद्धालुओं की मौत हो गई है. जबकि करीब 30 लोग घायल हैं. इस घटना पर सीएम योगी आदित्यनाथ और अखिलेश यादव ने दुख जताया है. यूपी सरकार ने मृतकों और घायलों के लिए मुआवजे का ऐलान कर दिया है.

कासगंज में माघ स्नान कर वापस घर लौट रहे 15 श्रद्धालुओं की सड़क हादसे में मौत हो गई है. जबकि इस हादसे में अन्य लोग घायल हैं, इसमें चार बच्चों को गंभीर चोट आई है. स्थानीय लोगों की माने तो ये सभी गंगा स्नान कर वापस लौट रहे थे. इसी दौरान श्रद्धालुओं से भरी ट्रैक्टर ट्राली अनियंत्रित होकर तालाब में पलट गई. इस हादसे में मरने वालों में बच्चों और महिलाओं की संख्या ज्यादा है. ये घटना पटियाली कोतवाली के दरियागंज इलाके में हुई है.

अधिकारियों को दिए निर्देश

इस घटना पर सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा, ‘जनपद कासगंज में सड़क दुर्घटना में हुई जनहानि अत्यंत हृदय विदारक है. मेरी संवेदनाएं शोकाकुल परिजनों के साथ हैं. जिला प्रशासन के अधिकारियों को सभी घायलों के समुचित निःशुल्क उपचार हेतु निर्देश दिए हैं. प्रभु श्री राम से प्रार्थना है कि दिवंगत आत्माओं को शांति तथा घायलों को शीघ्र स्वास्थ्य लाभ प्रदान करें.’

ये भी पढ़े: Lok Sabha Election 2024: लोकसभा चुनाव के लिए हरियाणा और गुजरात में डील फाइनल, AAP-कांग्रेस इतनी सीटों पर लड़ेंगे चुनाव

अखिलेश यादव ने कहा, ‘अत्यंत दुःखद! कासगंज में गंगा स्नान कर लौट रहे श्रद्धालुओं से भरी ट्रैक्टर ट्रैक्टर ट्रॉली के तालाब में पलटने से बड़ी संख्या में लोगों के हताहत होने ख़बर, बेहद दुखद है. राहत बचाव का कार्य तेज कर लोगों का जीवन बचाए. घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना. मृतकों के परिजनों को उचित मुआवजा दे सरकार.’

बता दें कि इस हादसे में मरने वालों के परिजनों को राज्य सरकार ने दो लाख रुपए और घायलों को 50-50 हजार मुआवजा देने का ऐलान किया गया है.

Exit mobile version