Vistaar NEWS

UP की बेटी रुचि शुक्ला को पोलैंड की वारसॉ यूनिवर्सिटी से न्योता, रिसर्च पेपर पर देंगी व्याख्यान

Ruchi Shukla

रुचि शुक्‍ला को वारसॉ यूनिवर्सिटी से आया आमंत्रण

इनपुट- अमित मणि त्रिपाठी

UP News: देवरिया जनपद की बेटी रुचि शुक्ला को पोलैंड की प्रतिष्ठित वारसॉ यूनिवर्सिटी ऑफ टेक्नोलॉजी में होने वाले “European Materials Research Society (E-MRS) 2025 Fall Meeting” में शोध पत्र प्रस्तुत करने के लिए आमंत्रित किया गया है. यह सम्मेलन 15 से 18 सितंबर 2025 तक आयोजित होगा, जिसमें वे अपना व्याख्यान देंगी.

वारसॉ यूनिवर्सिटी में रिर्सच पेपर करेंगी पेश

रुचि वर्तमान में आईआईटी (BHU), वाराणसी के रसायन विभाग में पी.एच.डी. कर रही हैं. उनके उच्च शिक्षा और अतिरिक्त ज्ञान के लिए उनको व्याख्यान के लिए चयनित किया गया है. उनके शोध पत्र का शीर्षक है – “Bio-inspired Out-of-Equilibrium Semiconducting Hydrogels: Unlocking Fuel and Light-Responsive Transient Conducting Properties”, जिसे Symposium T के अंतर्गत प्रस्तुत किया जाएगा. उनकी पूरी यात्रा का व्यय Anusandhan National Research Foundation, जो एक अत्यंत प्रतिष्ठित सरकारी संगठन है, उसके द्वारा वहन किया जा रहा है.

ये भी पढ़ें: SC On Waqf Bill: वक्फ बोर्ड में 3 ज्यादा गैर-मुस्लिम सदस्य नहीं, 5 साल की शर्त खारिज… SC ने कुछ धाराओं पर लगाई रोक

कौन हैं रुचि शुक्‍ला?

यह उपलब्धि जिले और प्रदेश के लिए गौरव की बात है. रुचि, संस्कृतायन इंटर कॉलेज, मलाव (गोरखपुर) के व्याख्याता मधुसूदन शुक्ला की पुत्री हैं. जिन्होंने अपने श्रम, संघर्ष और मूल्यों से पूरे परिवार को शिक्षा और प्रगति की प्रेरणा दी. उनकी माता मीरा शुक्ला भी एक शिक्षिका हैं. उनकी छोटी बहन ऋचा शुक्ला एक हाई स्कूल शिक्षिका हैं. उनके बड़े भाई अवनींद्र शुक्ला आईआईटी से स्नातक हैं, जबकि छोटे भाई मयंक शुक्ला वर्तमान में सरकारी मेडिकल कॉलेज से एमबीबीएस की पढ़ाई कर रहे हैं.

रुचि की यह उपलब्धि उनके परिश्रम और वैज्ञानिक दृष्टिकोण का परिणाम है, जो युवाओं के लिए प्रेरणास्रोत है.

Exit mobile version