Vistaar NEWS

गले में फूलों की माला, हाथों जूते का बुके… देखिए कानपुर में कैसे हुआ BJP के चुनाव प्रभारी का सत्कार

Kanpur, Uttar Pradesh

बीजेपी उत्तर कार्यालय में चुनाव प्रभारी बनाए गए संगम लाल गुप्ता को जूते का बुके भेंट किया

Uttar Pradesh: संघ से जुड़े होने के कारण भाजपा में अनुशासन को सबसे ज्यादा महत्व दिया जाता है. मगर सामान्य जिला स्तर के चुनाव में इस मर्यादा को तक पर रख दिया गया. उत्तर प्रदेश के कानपूर में सामान्य जिला स्तर के चुनाव में रविवार, 12 जनवरी को पार्टी कार्यकर्ताओं ने मर्यादाओं को ताक पर रखते हुए चुनाव प्रभारी को जूते का बुके दिया गया.

बता दें कानपुर में भाजपा के उत्तर जिलाध्यक्ष पद को लेकर नामांकन शुरू हो गए हैं. पार्टी कार्यालय में नामांकन शुरू होने के कुछ देर बाद ही कार्यकर्ताओं ने चुनाव में गड़बड़ी का आरोप लगाते हुए बीजेपी उत्तर कार्यालय में चुनाव प्रभारी बनाए गए संगम लाल गुप्ता के सामने हंगामा शुरू कर दिया. कार्यकर्ता कार्यालय पहुंचे और उन्होंने चुनाव प्रभारी संगम लाल गुप्ता को पहले फूलों की माला पहनाई उसके बाद एक बुके भेंट किया. इसमें बीच में एक जूता रखा हुआ था.

अब भाजपा कार्यकर्ताओं का अनुशासन को ताक पर रखते हुए ऐसे विरोध की चर्चा हर जगह हो रही है. शुक्रवार को भाजपा कानपुर में कुछ मंडल अध्यक्षों की घोषणा करीब दो दिनों पहले की गई थी. इसमें कुछ कार्यकर्ता जारी सूची से नाखुश थे. ऐसे में रविवार को जब पार्टी कार्यालय में जिला अध्यक्ष पद के लिए नामांकन चल रहा था, तो इस समय कुछ कार्यकर्ता पहुंचे और उन्होंने चुनाव प्रभारी संगम लाल गुप्ता को पहले माला पहनाई उसके बाद एक जूते का बुके भेंट किया. हालांकि संगम लाल गुप्ता जूता नहीं देख पाए और उन्होंने बुके ले लिया. लेकिन जैसे ही उन्होंने जूता देखा तो उन्होंने कार्यकर्ताओं को बुके वापस लौटा दिया. इस दौरान कार्यकर्ताओं ने मौके पर ही जमकर नारेबाजी की.

यह भी पढ़ें: Weather Update: दिल्ली समेत यूपी-बिहार में कोहरे का अलर्ट, एमपी के इन हिस्सों में होगी बारिश, जानें पंजाब-हरियाणा में कैसा रहेगा मौसम

चुनाव प्रभारी संगम लाल गुप्ता ने कार्यकर्ताओं की नाराजगी देखते हुए उनसे कहा जब वह चार बार पहले कानपुर आए, तो कार्यकर्ताओं ने उनसे अपनी बात क्यों नहीं रखी. चुनाव प्रभारी संगम लाल गुप्ता ने कार्यकर्ताओं से यह भी कहा जब शिकायत का वक्त था, उस समय शिकायत क्यों नहीं की गई. हालांकि शिकायत करने का अब कोई फायदा नहीं है. कानपुर में इस अनुशासनहीनता की सियासी गलियारों में चर्चा जोरों पर है. भारतीय जनता पार्टी के दिग्गज कुछ भी बोलने को तैयार नहीं हैं.

Exit mobile version