Vistaar NEWS

Uttar Pradesh: सीएम योगी ने कर्मचारियों को दिया दिवाली गिफ्ट, दो दिनों की मिली छुट्टी

CM Yogi

सीएम योगी आदित्यनाथ

Uttar Pradesh: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने दीपावली के अवसर पर राज्य कर्मचारियों के लिए दो दिन का अवकाश घोषित किया है. इससे पहले राज्य में केवल 31 अक्टूबर को छुट्टी घोषित की गई थी, लेकिन अब 1 नवंबर को भी अवकाश रहेगा. इस नए आदेश के अनुसार, प्रदेश में दीपावली के मौके पर 31 अक्टूबर और 1 नवंबर, दोनों दिन शासकीय कार्यालय बंद रहेंगे. इस अतिरिक्त छुट्टी की भरपाई के लिए 9 नवंबर को शासकीय कार्यालय सामान्य कार्य दिवस की तरह खुले रहेंगे.

कर्मचारियों को मिला है बोनस

यूपी के लाखों सरकारी कर्मचारियों के लिए योगी सरकार ने इस दिवाली बोनस की घोषणा की है. इस बोनस का लाभ सरकारी विभागों के अलावा नगर निकायों और जिला पंचायतों में काम करने वाले कर्मचारियों को भी मिलेगा. इसके साथ ही सभी कर्मचारियों की सैलरी भी दिवाली से एक दिन पहले 30 अक्टूबर को ही सभी के खातों में बोनस के साथ आ जाएगी.

यह भी पढ़ें: Deepotsav 2024: अयोध्या में आज सूरज डूबने के साथ ही जलेंगे 25 लाख दीए, बनेगा वर्ल्ड रिकॉर्ड

किन-किन कर्मचारियों को मिलेगा बोनस?

इस घोषणा के तहत सभी नॉन-गैजेटेड कर्मचारी, राज्य निधि से सहायता प्राप्त शिक्षण और प्राविधिक शिक्षण संस्थाओं के कर्मचारी, स्थानीय निकायों के कर्मचारी, जिला पंचायतों के कर्मचारी और राजकीय विभागों के कार्य प्रभारित अधिष्ठान के कर्मचारी बोनस के पात्र होंगे. इसके साथ ही दैनिक वेतनभोगी कर्मचारियों को भी इस साल 2023-2024 के लिए राज्य सरकार बोनस देने का ऐलान किया है.

Exit mobile version