Vistaar NEWS

मंच पर ओपी राजभर दे रहे थे भाषण, नीचे कार्यकर्ता लगा रहे पैग, Video वायरल

OP Rajbhar

ओपी राजभर

Uttar Pradesh: यूपी सरकार में मंत्री ओपी राजभर की जनसभा का एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. वीडियो में ओपी राजभर मंच पर भाषण दे रहे हैं औरमंच के नीचे दो लोग पैग लगा रहे थे. यह वीडियो यूपी के आजमगढ़ जिले का है जहां मंत्री राजभर शोषित वंचित जन जागरण सम्मेलन को संबोधित करने पहुंचे थे. पैग लगाने वाले लोग कौन थे, इस बात की पहचान अब तक नहीं हो पाई है. सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल होने के बाद एक मंत्री की सुरक्षा पर भी सवाल खड़े होने लगे. लोगों ने कहा कि एक मंत्री की सुरक्षा में ऐसा लापरवाही कैसे बरती जा सकती है.

बांधे अपनी तारीफों के पुल

ओमप्रकाश राजभर ने इस जनसभा में अपनी तारीफों के पुल बांध दिए. उन्होंने कहा मीडिया कि डिबेट बिना मेरा नाम लिए पूरी नहीं होती. राजभर ने फिर एक शायरी पढ़ते हुए कहा कि “खुदी को कर बुलंद इतना कि खुदा बंदे से पूछे बता तेरी रजा क्या है.” उन्होंने कहा कि मैंने 2022 में किसी अन्य पार्टी के साथ चुनाव लड़ा,लेकिन हमारी ताकत देखकर देश के प्रधानमंत्री ने मुझे बुलाकर पूछा बता तेरी रजा क्या है?

यह भी पढ़ें: Jama Masjid Survey: चंदौसी कोर्ट में पेश नहीं की गई सर्वे रिपोर्ट, 8 जनवरी को होगी अगली सुनवाई

वंचित शोषित आज भी है केवल वोट बैंक

ओमप्रकाश राजभर ने कहा कि आज देश की आजादी को 77 साल हो चुके हैं, लेकिन आज भी वंचित शोषित केवल वोट बैंक बनकर रह गए हैं. हम उनकी भागीदारी के लिए लड़ रहे हैं. वंचित शोषित का शिक्षा में हक हम लेकर रहेंगे. उन्होंने कहा कि शोषित वंचित बर्ग के लोग अपनी बहू बेटियों को पढा-लिखा कर संसद और  विधानसभा तक भेजें.

Exit mobile version