Vistaar NEWS

हेल्पलाइन नंबर पर राहुल ने किया कॉल, फोन नहीं उठने पर डीएम को लगाई फटकार, पूछा- यही है आपका सुरक्षा व्यवस्था?

Rahul Gandhi

राहुल गांधी, कांग्रेस नेता

Uttar Pradesh: राहुल गांधी ने अपने संसदीय क्षेत्र के डीएम को फटकारा लगाई है. कांग्रेस सांसद और विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने अपने संसदीय क्षेत्र रायबरेली में एक कार्यक्रम में पहुंचे थे. जहां वह डीएम पर भड़क उठे. रायबरेली के बचत भवन में आयोजित DISHA के बैठक में शामिल होने राहुल गांधी पहुंचे थे. इस बैठक की अध्यक्षता राहुल गांधी कर रहे थे. इस दौरान राहुल ने अपने फोन से हेल्पलाइन नंबर 181 को डायल कर दिया. किसी ने कॉल रिसीव नहीं किया. इस बात पर राहुल गांधी भड़क उठे और डीएम को फटकारते हुए कहा कि मेरा फोन नहीं उठता, ये सुरक्षा है आपकी?

उत्तर प्रदेश के रायबरेली सीट से सांसद राहुल गांधी क्षेत्र में आयोजित DISHA की बैठक में जिलाधिकारी हर्षिता माथुर से महिला सुरक्षा के बारे में जानकारी ली. जिस पर जिलाधिकारी महिला सुरक्षा को लेकर सांसद राहुल गांधी का आश्वस्त किया, उसी दौरान राहुल गांधी में टोल फ्री नंबर पर कॉल किया, पूरी रिंग जाने के बाद भी किसी ने कॉल रिसीव नहीं किया. इसके बाद राहुल गांधी ने जिलाधिकारी से कहा कि सरकार की क्या यही व्यवस्था है. राहुल गांधी ने जिला अधिकारी को आड़े हाथों लेते हुए सरकार को भी कटघरे में खड़ा कर दिया.

IAS ने गिनवाए काम

राहुल पहली बार जिले की विकास और अनुश्रवण बैठक में बतौर चेयरमैन शामिल हुए थे. वहीं डीएम हर्षिता माथुर ने तमाम योजनाओं, हेल्पलाइन नंबर और महिला संरक्षण पर बोलना शुरू किया। IAS हर्षिता माथुर ने बताया कि डायल 181 कॉल सेंटर के जरिए 1 अप्रैल 2022 से 30 सितंबर 2024 तक 74 शिकायतें प्राप्त हुईं जिनका निस्तारण कर दिया गया है. सीधे सेंटर पर इसी अवधि के दौरान 1506 मामले आए और सभी का निस्तारण किया गया. इसी तरह 766 मामलों का फॉलोअप किया गया, जिसमें 137 का निस्तारण हो चुका है.उन्होंने यह भी बताया कि जिले में मिशन शक्ति 0.5 और वन स्टाप सेंटर के जरिए महिला सुरक्षा और संरक्षण की कवायद की जा रही है.

यह भी पढ़ें: US Election Live: डोनाल्ड ट्रंप ने रचा इतिहास, कमला हैरिस को मात देकर बने अमेरिका के 47वें राष्ट्रपति

इसके बाद राहुल ने अपने फोन से ही हेल्पलाइन नंबर पर कॉल घुमा दिया. फोन नहीं उठने पर उन्होंने IAS से कहा… मैडम सांसद का फोन नहीं उठा तो बताइए पीड़ित महिलाओं को क्या रेस्पॉस मिल रहा होगा. राहुल ने कहा कि योजनाओं का सही तरीके से क्रियान्वयन हो और लोगों को समय से न्याय मिले ऐसी व्यवस्था सुनिश्चित करिए.

क्या बोले जिलाध्यक्ष पंकज तिवारी

इस मामले को लेकर जिलाध्यक्ष पंकज तिवारी ने बताया कि DISHA के चेयरमैन राहुल गांधी महिला सुरक्षा और सम्मान को लेकर टोल फ्री नंबर 181 पर कॉल किया था लेकिन वह नहीं उठा तो उन्होंने जिलाधिकारी से सवाल जवाब करते हुए कहा कि क्या यही सरकार की व्यवस्था है.

 

Exit mobile version