Vistaar NEWS

UPPCS छात्रों का प्रदर्शन, पुलिस ने किया लाठीचार्ज, दो एग्जाम एक दिन कराने की मांग

Police Lathi Charge

आयोग कार्यालय के सामने प्रदर्शन कर रहे छात्रों को पुलिस ने लाठीचार्ज कर खदेड़ा है.

Uttar Pradesh: उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में प्रदर्शन कर रहे छात्रों पर पुलिस ने लाठीचार्ज किया है. आयोग कार्यालय के सामने प्रदर्शन कर रहे छात्रों को पुलिस ने लाठीचार्ज कर खदेड़ा है. इस लाठीचार्ज से भगदड़ मच गई. जिस कारण कई छात्र गिरकर घायल हो गए हैं. यह प्रदर्शन PCS और RO/ARO के हजारों कैंडिडेट द्वारा किया जा रहा है.

 

लाठीचार्ज से मची भगदड़

बता दें, यूपी, एमपी, बिहार सहित कई राज्यों से करीब 10 हजार कैंडिडेट लोक सेवा आयोग का घेराव करने पहुंचे थे. आयोग से करीब 500 मीटर पहले ही पुसलि ने इन प्रदर्शनकारियों को बैरिकेडिंग लगाकर रोक दिया. इसके बाद यह कैंडिडेट इसे तोड़ते हुए आगे बढ़ने लगे. पुलिस और RAF के जवानों ने फिर इनपर लाठीचार्ज किया. जिसके बाद कैंडिडेट्स में भगदड़ मच गई. यह कैंडिडेट लोक सेवा आयोग के गेट नंबर 3 पर सरकार के खिलाफ नारेबाजी कर रहे थे.

कैंडिडेट्स की मांग

इन कैंडिडेट्स की मांग है कि PCS और RO/ARO परीक्षा एक दिन कराई जाए. नॉर्मलाइजेशन (मानकीकरण) की प्रक्रिया निरस्त की जाए. एक तरफ कैंडिडेट ने चेतावनी दी है कि आयोग जब तक एक दिन परीक्षा कराने और नॉर्मलाइजेशन को निरस्त करने का नोटिस जारी नहीं कर देता, तब तक वह धरने पर बैठे रहेंग. दूसरी तरफ, आयोग के सचिव अशोक कुमार ने परीक्षा की तैयारी के लिए सभी जिलाधिकारियों (नोडल अधिकारियों) की 21 नवंबर को बैठक बुलाई है. मालूम हो कि आयोग 2 दिन में परीक्षा कराए जाने की डेट भी घोषित कर चुका है.

नौकरी भाजपा के एजेंडे में नहीं- अखिलेश यादव

अब इस पूरे मामले पर सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने सोशल मीडिया पर पोस्ट लिख कर भाजपा पर हमला बोला है. अखिलेश यादव ने कहा- UPPSC में धांधली रोकने के लिए अभ्यर्थियों ने मांग बुलंद की तो भ्रष्ट भाजपा सरकार हिंसक हो उठी.

 

यह भी पढ़ें: छह महीने के कार्यकाल में क्या होंगे ऐतिहासिक फैसले? नए CJI जस्टिस संजीव खन्ना के सामने आएंगे बड़े…

एक्स पर पोस्ट करते हुए अखिलेश यादव ने लिखा- अब हर हाथ में तिरंगा लहराएगा! भाजपा का ज़ुल्म सहा न जाएगा! युवा विरोधी भाजपा का छात्राओं और छात्रों पर लाठीचार्ज बेहद निंदनीय कृत्य है. हम युवाओं के साथ हैं! इलाहाबाद में UPPSC में धांधली को रोकने के लिए अभ्यर्थियों ने जब अपनी माँग बुलंद की तो भ्रष्ट भाजपा सरकार हिंसक हो उठी. हम फिर दोहराते हैं : नौकरी भाजपा के एजेंडे में है ही नहीं. जब भाजपा जाएगी, तब नौकरी आएगी! युवा कहे आज का, नहीं चाहिए भाजपा!

बता दें, UPPCS प्री 2024 परीक्षा 7 और 8 दिसंबर को प्रस्तावित है. जबकिRO/ARO प्रारंभिक 2023 परीक्षा 22 और 23 दिसंबर को कराई जाएगी. छात्रों के विरोध के चलते इन परीक्षाओं पर भी असर पड़ सकता है. विरोध प्रदर्शन को देखते हुए पुलिस और प्रशासन अलर्ट है.

Exit mobile version