उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने कहा, “उत्तर प्रदेश में 9 की 9 सीटों पर शांतिपूर्ण ढंग से उपचुनाव चल रहे हैं. मैं प्रदेश की जनता से अपील करता हूं कि वे अपने घरों से निकलें और वोट डालें… समाजवादी पार्टी अपनी हार से मुंह छिपाने के लिए झूठे आरोप लगा रही है. हम स्वतंत्र और निष्पक्ष चुनाव के पक्षधर हैं…”
#watch लखनऊ: उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने कहा, “उत्तर प्रदेश में 9 की 9 सीटों पर शांतिपूर्ण ढंग से उपचुनाव चल रहे हैं। मैं प्रदेश की जनता से अपील करता हूं कि वे अपने घरों से निकलें और वोट डालें… समाजवादी पार्टी अपनी हार से मुंह छिपाने के लिए झूठे आरोप लगा रही… pic.twitter.com/O8Rx0RlxpT
— ANI_HindiNews (@AHindinews) November 20, 2024
मतदाताओं को वोट डालने से रोके जाने पर बोले अखिलेश यादव
उत्तर प्रदेश में जिन मतदाताओं को पुलिस-प्रशासन द्वारा वोट डालने से रोका गया है, वो एक बार फिर से वोट डालने जाएं। इस चुनावी गड़बड़ी की सूचना हर तरफ़ फैल गई है। चुनाव आयोग भी सतर्क हो गया है और अब उसकी तरफ़ से ये आश्वासन मिल रहा है कि जिन लोगों को वोट डालने से रोका गया है, वो एक…
— Akhilesh Yadav (@yadavakhilesh) November 20, 2024
पंजाब के गिद्दरबाहा AAP उम्मीदवार हरदीप सिंह डिंपी ढिल्लों ने कहा, “मुझे लग रहा है कि मैं अकेला ही उम्मीदवार हूं. बाकी सारे उम्मीदवार बाहर के हैं, किसी की भी वोट इस हल्के में नहीं है.”
#watch श्री मुक्तसर साहिब (पंजाब): गिद्दरबाहा निर्वाचन क्षेत्र से AAP उम्मीदवार हरदीप सिंह डिंपी ढिल्लों ने कहा, “मुझे लग रहा है कि मैं अकेला ही उम्मीदवार हूं। बाकी सारे उम्मीदवार बाहर के हैं, किसी की भी वोट इस हल्के में नहीं है।” pic.twitter.com/nAZh3jqBDt
— ANI_HindiNews (@AHindinews) November 20, 2024
उत्तर प्रदेश की 9 सीटों पर सुबह 11 बजे तक वोटिंग प्रतिशत
मीरापुर- 26.18 %
कुंदरकी- 28.54 %
गाजियाबाद- 12.87 %
खैर- 19.18 %
करहल- 20.71 %
सीसामऊ-15.91 %
फूलपुर- 17.68 %
कटेहरी- 24.28 %
मझवां- 20.41 %
केरल की पलक्कड़ सीट पर सुबह 11 बजे तक 24.95 % वोटिंग
उत्तराखंड की केदारनाथ सीट पर सुबह 11 बजे तक 17.69 % वोटिंग
पंजाब उपचुनाव की 4 विधानसभा सीटों पर 11 बजे तक की वोटिंग
गिद्दड़बाहा- 32.85%
डेरा बाबा नानक-25.50%
चब्बेवाल (एससी)- 12.71%
बरनाला-26.18%
महाराष्ट्र की नांदेड़ लोकसभा सीट पर सुबह 11 बजे तक हुई 12.59% वोटिंग.
सपा सांसद धर्मेंद्र यादव ने कहा, “चुनाव परिणाम 100% समाजवादी पार्टी के पक्ष में है. जो सरकारी अधिकारी और कर्मचारी भाजपा का टेंडर लिए हुए हैं, उन पर चुनाव आयोग को कार्रवाई करनी चाहिए.”
#watch सैफई: सपा सांसद धर्मेंद्र यादव ने कहा, “चुनाव परिणाम 100% समाजवादी पार्टी के पक्ष में है। जो सरकारी अधिकारी और कर्मचारी भाजपा का टेंडर लिए हुए हैं, उन पर चुनाव आयोग को कार्रवाई करनी चाहिए। अगर चुनाव आयोग संज्ञान नहीं लेगा तो उनके विश्वास पर संकट पैदा होगा… मेरी मतदाताओं… pic.twitter.com/Sj86ma9eHi
— ANI_HindiNews (@AHindinews) November 20, 2024
कांग्रेस सांसद सुखजिंदर सिंह रंधावा ने कहा, “…मतदाताओं से मेरी अपील है कि वे घरों से बाहर आएं और शांतिपूर्वक मतदान करें. डेरा बाबा नानक में कुछ गुंडे मतदान केंद्र पर कब्जा कर हंगामा करना चाहते थे और उनमें से एक को गिरफ्तार कर लिया गया. यह बहुत दुर्भाग्यपूर्ण घटना है. इस गुंडागर्दी को खत्म करना चाहिए…”
#watch | Congress MP Sukhjinder Singh Randhawa says “…My appeal to the voters is to come out and cast their votes peacefully. In Dera Baba Nanak, some goons wanted to capture the booth and create issues and one of them was arrested. It is a very unfortunate incident. One should… https://t.co/HLIrpA8JKj pic.twitter.com/TQlDxQ7COu
— ANI (@ANI) November 20, 2024
मुजफ्फरनगर के एसएसपी अभिषेक सिंह ने कहा, “मीरापुर विधानसभा उपचुनाव के दौरान थाना ककरौली क्षेत्र के गांव ककरौली के पास दो पक्षों में झड़प हो गई थी. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर बल प्रयोग कर सभी को वहां से हटाया.”
#watch | Muzaffarnagar SSP Abhishek Singh says “During the Meerapur assembly by-election, there was a clash between two parties near village Kakaroli of police station area Kakaroli. Police reached the spot immediately and removed everyone using force. Peace is maintained at the… pic.twitter.com/mt4qsqGEyY
— ANI (@ANI) November 20, 2024
पंजाब के डेरा पठाना गांव के मतदान केंद्र पर कांग्रेस और आप कार्यकर्ताओं के बीच हुई झड़प
#watch | Gurdaspur, Punjab: Clash broke out between Congress and AAP workers at the polling booth of village Dera Pathana. Congress MP Sukhjinder Singh Randhawa also present at the spot.
— ANI (@ANI) November 20, 2024
Voting was going on in Punjab’s Dera Baba Nanak by-elections. pic.twitter.com/u6bLZhKwM0
केदारनाथ उपचुनाव 9 बजे तक 4.30% मतदान
केदारनाथ विधानसभा उपचुनाव में वोटिंग काफी धीमी हो रही है. 9 बजे तक यहां 4.30% मतदान हुआ.
वोट नहीं डालने का पुलिस पर आरोप
यूपी उपचुनाव में 9 विधानसभा सीटों पर सुबह 9 बजे तक 9.97% वोटिंग हुई. सीसामऊ में 5.73% वोट डाले गए. सबसे कम गाजियाबाद 5.36% और सबसे ज्यादा कुंदरकी में 13.59% वोटिंग हुई.
इधर, कानपुर के सीसामऊ में जमकर हंगामा हुआ. मुस्लिम वोटर्स ने पुलिस पर आरोप लगाए कि उनकी आईडी चेक की. फिर उनको वोट नहीं डालने दिया.
केजरीवाल बोले- अच्छे काम आगे बढ़ाने के लिए मतदान करें
पंजाब में आज उपचुनाव के लिए मतदान हो रहा है। मेरी सभी मतदाताओं से अपील है कि अपने वोट का सही इस्तेमाल करें और पंजाब में हो रहे अच्छे कार्यों को आगे बढ़ाने के लिए मतदान करें।
— Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) November 20, 2024
उत्तराखंड के केदारनाथ में विधानसभा उपचुनाव के लिए भाजपा उम्मीदवार आशा नौटियाल ने रुद्रप्रयाग में मतदान केंद्र पर अपना वोट डाला. इसके साथ मतदान केंद्रों के बाहर वोटर्स अपने मतदान के लिए लाइन में लगे हुए हैं.
#watch | Rudraprayag, Uttarakhand: BJP candidate for Assembly by-polls in Kedarnath, Asha Nautiyal arrives to cast her vote at a polling station in Rudraprayag. pic.twitter.com/h7aRBWraOi
— ANI (@ANI) November 20, 2024
पंजाब में कांग्रेस-AAP समर्थक भिड़े
आज पंजाब की 4 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव के लिए मतदान हो रहा है. प्रदेश के बरनाला, डेरा बाबा नानक, चब्बेवाल और गिद्दड़बाहा सीट शामिल हैं. डेरा बाबा नानक में कांग्रेस और AAP समर्थकों में वोटिंग को लेकर झड़प हो गई. उन्हें शांत कराने के लिए पुलिस मौके पर पहुंची.
मतदान केंद्र पर 10-10 आईडी मांग रही पुलिस- यूपी
सपा ने भी एक वीडियो पोस्ट करके चुनाव आयोग से शिकायत की. इसमें बुर्का पहने महिलाएं बिना वोट डाले लौट रही हैं. उनका कहने है कि उनको वोट नहीं डालने दिया गया. पुलिस पुरुषों को पीट रही है.
माननीय सर्वोच्च न्यायालय और निर्वाचन आयोग से अपील है कि अभी-अभी प्राप्त वीडियो साक्ष्यों के आधार पर तत्काल संज्ञान लेते हुए दंडात्मक कार्रवाई करें और निष्पक्ष चुनावी प्रक्रिया को भी सुनिश्चित करें। जो भी पुलिस अधिकारी वोटर कार्ड और आधार आईडी चेक कर रहे हैं, उन्हें वीडियो के आधार… pic.twitter.com/VHQ1aAcIjM
— Akhilesh Yadav (@yadavakhilesh) November 20, 2024
मतदान केंद्रों पर दिख रहा भीड़
उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद के कुंदरकी विधानसभा उपचुनाव के लिए मतदान शुरू हो गया है. कुंदरकी विधानसभा
क्षेत्र के उच्च माध्यमिक विद्यालय भैसिया मतदान केंद्र संख्या-5 पर लोग ठंड के बीच वोट डालने पहुंच रहे हैं.
#watch मुरादाबाद (उत्तर प्रदेश): कुंदरकी विधानसभा उपचुनाव, मतदान शुरू हो गया है। वीडियो उच्च माध्यमिक विद्यालय भैसिया मतदान केंद्र संख्या-5 से है। pic.twitter.com/NG4Hag1pYs
— ANI_HindiNews (@AHindinews) November 20, 2024
यूपी में उपचुनाव के लिए मतदान जारी
मिर्जापुर के मझवां विधानसभा उपचुनाव के लिए सुबह से ही मतदान जारी है. श्री गांधी विद्यालय इंटरमीडिएट कॉलेज, कछवा मतदान केंद्र पर मतदाताओं की भीड़ दिख रही है.
#watch मझवां, मिर्जापुर: मझवां विधानसभा उपचुनाव के लिए मतदान जारी है। वीडियो श्री गांधी विद्यालय इंटरमीडिएट कॉलेज, कछवा मतदान केंद्र संख्या से है। pic.twitter.com/b8f1sUkjTj
— ANI_HindiNews (@AHindinews) November 20, 2024