Vistaar NEWS

PM Modi Varanasi Visit: दस साल में 43वीं बार अपने संसदीय क्षेत्र आए पीएम मोदी, जानें अबतक काशी को क्या-क्या दी हैं सौगातें

PM Modi Varanasi Visit

पीएम नरेंद्र मोदी और सीएम योगी आदित्यनाथ

PM Modi Varanasi Visit: गुरुवार, 22 फरवरी को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने 10 वर्षों के कार्यकाल में अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी का 43वीं बार दौरा किया. दो दिवसीय दौरे पर वाराणसी में गुरुवार को पीएम मोदी ने एक घंटे में 25 किमी का रोड शो किया. इसके बाद देर रात उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के साथ उन्होंने शिवपुर-फुलवरिया-लहरतारा मार्ग का निरीक्षण किया. अगले दिन शुक्रवार, 23 फरवरी को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के साथ संत गुरु रविदास की 647वीं जयंती समारोह में शामिल हुए और संत रविदास की प्रतिमा का अनावरण किया. पीएम ने बनास काशी संकुल का दौरा किया, जो बनासकांठा जिला सहकारी दुग्ध उत्पादक संघ लिमिटेड की दुग्ध प्रसंस्करण इकाई है. इसके बाद उन्होंने वाराणसी में 13,000 करोड़ रुपये से अधिक की परियोजनाओं की शिलान्यास किया. बताते चलें कि वर्ष 2014 के बाद से ही प्रधानमंत्री ने सड़क, रेल, विमानन, पर्यटन, शिक्षा, स्वास्थ्य, पेयजल, शहरी विकास और स्वच्छता जैसे महत्वपूर्ण क्षेत्रों के लिए कई विकास परियोजनाएं शुरू करके वाराणसी और आसपास के क्षेत्रों के कायाकल्प पर ध्यान केंद्रित किया है.

सड़कों का निर्माण

सड़कों का चौड़ीकरण

यह भी पढ़ें: ‘जिनके अपने होश ठिकाने नहीं…’, राहुल के ‘नशेड़ी’ वाले बयान पर PM Modi का बड़ा हमला

वाराणसी के स्टेशनों का कायाकल्प

कैंट रेलवे स्टेशन का कायाकल्प

पूर्ण कार्य

निर्माणाधीन कार्य

यह भी पढ़ें: PM Modi Varanasi Visit: पीएम मोदी ने वाराणसी को दी 13 हजार करोड़ की सौगात, भोजपुरी में बोले- ‘जबले बनारस न आईब, मन ना माने ला’

सीवर व पेयजल सुविधा

गंगा एक्शन प्लान फेज-2 के तहत

अमृत योजना के तहत

पेयजल योजना का निर्माण

जल जीवन मिशन योजना के तहत

स्वास्थ सेवा से जुड़ी परियोजनाएं

प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान योजना का लाभ

Exit mobile version