Vistaar NEWS

Haldwani: हैदराबाद के युवक ने बनभूलपुरा में लोगों को बांटी नोटों की गड्डियां, Video वायरल होने के बाद एक्शन में पुलिस

Haldwani News

हैदराबाद के युवक ने बनभूलपुरा में लोगों की बांटी नोटों की गड्डियां

Haldwani News: बीते गुरुवार, 8 फरवरी की शाम को उत्तराखंड के हल्द्वानी में दंगाईयों ने जमकर उपद्रव मचाया था. हल्द्वानी के बनभूलपुरा(Banbhoolpura) इलाके में पुलिस थाने को घेरकर उपद्रवियों ने हमला किया और थाने में मौजूद पुलिसकर्मियों को जिंदा जलाने की भी कोशिश की थी. अतिक्रमण हटाने गई पुलिस प्रशासन पर भीड़ आक्रोशित हो गई और उनपर पथराव और पेट्रोल बम से हमले किए गए थे. इस हिंसा में 6 लोगों की मौत हो गई थी. इसके बाद बीते दिन से बनभूलपुरा का एक हैरान करने वाला वीडियो वायरल हो रहा है. वायरल वीडियो में एक युवक वहां के लोगों को पैसे बांट रहा है.

8 फरवरी को हुई थी हिंसा

उत्तराखंड में हल्द्वानी के बनभूलपुरा में बीते 8 फरवरी को भीषण हिंसा हो गई थी और उपद्रव के बाद पुलिस की ओर से कर्फ्यू लगा दिया गया था. इसके बाद अब हैदराबाद का एक युवक बनभूलपुरा पहुंचा है. वह युवक वहां के लोगों को नोटों की गड्डियां बांट रहा है. लोगों में पैसे बांटने के मामले का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. हल्द्वानी के इस वीडियो को salman khan hyc नाम के इंस्टाग्राम अकाउंट से शेयर किया गया है. मिली जानकारी के अनुसार सलमान नाम का यह युवक हैदराबाद का रहने वाला है और वह लाखों का कैश लेकर बनभूलपुरा इलाके में पहुंचा था.

यह भी पढ़ें: Haldwani Violence: हल्द्वानी हिंसा में नहीं हुई बिहार के व्यक्ति की मौत, अब पुलिस का चौंकाने वाला खुलासा

‘हैदराबाद के एनजीओ ने बांटे पैसे’

वहीं इस मामले में नैनीताल पुलिस का कहना है कि पैसे बांटे जाने वाले वीडियो की जांच की जा रही है. बता दें कि वायरल वीडियो में कुछ ऐसे शब्द भी कहे गए हैं जो पुलिस को नागवार गुजर रहे हैं. नैनीताल के एसएसपी प्रहलाद नारायण मीणा ने जानकारी देते हुए बताया कि बनभूलपुरा क्षेत्र में लोगों को पैसे बांटने के वीडियो के मामले की सूचना मिली है. जांच में पता चला है कि हैदराबाद के किसी एनजीओ के लोगों ने यहां कुछ लोगों को पैसे बाटे हैं. फिलहाल पुलिस इस मामले की जांच कर रही है. इसके अलावा यह पैसा कहां से आया, किस माध्यम से आया इसकी भी जांच की जारी है, उन्होंने आगे कहा कि जैसे ही तथ्य सामने आ जाएंगे तो पुलिस के साथ-साथ अन्य विभाग भी इस मामले में जरूरी कार्रवाई करेंगे.

Exit mobile version