Vistaar NEWS

हिंसा के बाद संभल जाएंगे अखिलेश यादव, बोले- संविधान के उत्सव का ढोंग कर रही भाजपा

Akhilesh Yadav

अखिलेश यादव ने ऐलान किया है कि वह भी अब संभल जाएंगे.

Sambhal Violence: संभल हिंसा पर सपा प्रमुख अखिलेश यादव का बयान सामने आया है. अखिलेश ने योगी सरकार और भाजपा को संभल हिंसा पर घेरा है. उन्होंने ऐलान किया है कि वह भी अब संभल जाएंगे. पहले वहां पर सपा का प्रतिनिधिमंडल जाने वाला था. अखिलेश ने संभल जाने का ऐलान करते हुए कहा- हम सब सच्चे समाजवादी संविधानवादी लोग हैं. हम वो समाजवादी नहीं जो संविधान को कोरा कागज समझते हो…और संविधान का उत्सव उस समय मनाना जब संभल में कई जाने चली गई हों, गम के माहौल में कैसे उत्सव मनाया जा सकता है…’

 

अखिलेश ने आगे कहा- अब मैं भी संभल जाऊंगा. भाजपा संविधान के उत्सव का ढोंग मना रही है. वहां पर पहले समाजवादी पार्टी का प्रतिनिधिमंडल जाने वाला था लेकिन आखिरी समय में योजना रद्द हो गई.

राहुल गांधी भी जा सकते हैं संभल- कांग्रेस सांसद

अखिलेश यादव के संभल जाने की खबर के बीच अब राहुल गांधी के भी जाने की बात सामने आ पही है. यूपी के सहारनपुर के कांग्रेस सांसद इमरान मसूद ने बताया है कि नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी संभल आएंगे. राहुल ने दिल्ली में सांसदों से चर्चा की.

राहुल दिल्ली कब जाएंगे यब अभी तक तय नहीं हुआ है. हालांकि, माना जा रहा है कि वह एक से दो दिनों में संभल का दौरा कर सकते हैं. इससे पहले, सोमवार को राहुल गांधी ने संभल हिंसा को लेकर एक्स पर पोस्ट लिखा था.

 यह भी पढ़ें: CM पद से एकनाथ शिंदे का इस्तीफा, क्या महाराष्ट्र के अगले मुख्यमंत्री होंगे देवेंद्र फडणवीस? सस्पेंस बरकरार

पोस्ट के जरिए उन्होंने कहा था कि संभल विवाद पर राज्य सरकार का पक्षपात और जल्दबाज़ी भरा रवैया बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है. प्रशासन द्वारा बिना सभी पक्षों को सुने और असंवेदनशीलता से की गई कार्रवाई ने माहौल और बिगाड़ दिया और कई लोगों की मृत्यु का कारण बना- जिसकी सीधी ज़िम्मेदार भाजपा सरकार है.

Exit mobile version