Vistaar NEWS

उत्तराखंड हाईकोर्ट को लेकर सामने आया बड़ा अपडेट, यहां बन सकता है नया भवन

Uttarakhand High Court

Uttarakhand Highcourt Update: उत्तराखंड के नैनीताल हाईकोर्ट से जुड़ी बड़ी खबर सामने आ रही है. हाईकोर्ट को शिफ्ट करने के लिए खोजी जा रही जमीन कड़ी मशक्कत के बाद प्रशासन को मिल गई है. हालांकि सर्वे के बाद ही तय होगा यहां हाईकोर्ट बनेगा या नहीं.

जानकारी के मुताबिक, गौलापार की जमीन के खारिज होने के बाद नैनीताल हाईकोर्ट और प्रशासन की संयुक्त टीम ने हल्द्वानी के पास बेल-बसानी गांव की जमीन को फाइनल किया है. 10 एकड़ जमीन का मंगलवार, 5 मार्च को सर्वे किया जाना है. सोमवार को हाईकोर्ट में हुई बैठक में प्रमुख सचिव आर. के. सुधांशु और सचिव पंकज पांडे समेत जिला प्रशासन शामिल हुए.

ये भी पढ़ेंः “उनके लिए फैमिली फर्स्ट, मेरे लिए नेशन फर्स्ट”, तेलंगाना में विपक्ष पर जमकर बरसे पीएम मोदी

केंद्र सरकार ने लिया था एक्शन

बता दें कि नैनीताल हाईकोर्ट के लिए गौलापार की जमीन को प्रशासन ने चुना गया था. लेकिन केंद्र सरकार ने इसे खारिज कर दिया. जिसके बाद रेवेन्यू डिपार्टमेंट की बेल-बसानी गांव में जमीन को चुना गया. नैनीताल हाईकोर्ट को 26 हेक्टेयर भूमि की आवश्यकता है लेकिन बेल-बसानी में उसे 10 हेक्टेयर भूमि मिली है. सोमवार को

ये भी पढ़ेंः कांग्रेस की लिस्ट का इंतजार या इस फैक्टर ने किया परेशान! गंभीर-हंसराज की सीट पर BJP ने क्यों नहीं उतारे उम्मीदवार?

चीफ जस्टिस ने दिया निर्देश

नैनीताल हाईकोर्ट की चीफ जस्टिस ऋतु बाहरी ने हल्द्वानी के बेल बसानी गांव में जमीन निरीक्षण करने का निर्देश दिया है. अगर जमीन सभी मानकों पर खड़ी उतरी, तभी यहां हाईकोई भवन का निर्माण कराया जाएगा.

 

Exit mobile version