Vistaar NEWS

Chardham Yatra 2024: केदारनाथ धाम के खुले कपाट, CM धामी ने पत्नी संग किए दर्शन, देखें Video

Chardham Yatra 2024

केदारनाथ धाम के खुले कपाट

Chardham Yatra 2024: सर्दियों के मौसम से बंद उत्तराखंड स्थित केदारनाथ धाम के कपाट अक्षय तृतीया के पर्व पर शुक्रवार को श्रद्धालुओं के लिए खोल दिए गए. बारह ज्योतिर्लिंगों में से एक केदारनाथ धाम के कपाट पूरे विधि-विधान और वैदिक मंत्रोच्चार के साथ खुले. इस अवसर पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी अपनी पत्नी गीता धामी के साथ बाबा केदार के दर्शन के लिए मौजूद रहे.

12 मई को खुलेंगे बद्रीनाथ धाम के कपाट

जानकारी के मुताबिक, केदारनाथ के कपाट सुबह सात बजे खुले. वहीं यमुनोत्री धाम के कपाट सुबह 10.29 बजे और गंगोत्री धाम के कपाट दोपहर 12 बजकर 20 मिनट पर खुलेंगे. जबकि बद्रीनाथ धाम के कपाट 12 मई को सुबह 6 बजे खुलेंगे.

CM धामी ने की ये अपील

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने चारधाम यात्रा 2024 में भक्तों का स्वागत किया है. साथ ही उन्होंने अनुरोध किया है कि यात्रा के दौरान स्वच्छता का विशेष ध्यान रखें और सिंगल यूज़ प्लास्टिक का प्रयोग करने से बचें. सीएम धामी ने कहा कि हमारी सरकार द्वारा चारधाम आने वाले बुजुर्गों, महिलाओं और बच्चों की सुरक्षा के लिए विशेष व्यवस्था की गई है.

‘पहली पूजा पीएम मोदी के नाम से की गई’

सीएम धामी ने कहा, ”भक्त और तीर्थयात्री इस यात्रा का इंतजार करते रहते हैं. वह पवित्र दिन आया और द्वार खुल गए. यहां बड़ी संख्या में श्रद्धालु पहुंचे हैं. सारी व्यवस्थाएं कर ली गई हैं… मैं सभी को अपना अभिनंदन देता हूं और उन सभी का स्वागत करता हूं. यहां पहली पूजा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नाम से की गई. पूरे विधि-विधान के साथ दर्शन शुरू हो गए हैं. उनके प्रधानमंत्री बनने के बाद बाबा केदार मंदिर के पुनर्विकास का काम तीन चरणों में पूरा किया जा रहा है. हमारा प्रयास है कि यह जल्द पूरा हो.”

Exit mobile version