Vistaar NEWS

Haldwani Violence: सपा नेता का भाई जावेद सिद्दीकी गिरफ्तार, कुछ इलाकों में अधिकारी तैनात, जानिए अब कैसे हैं हालात

Haldwani Violence

हल्द्वानी हिंसा

Haldwani Violence: हल्द्वानी हिंसा के मामले में ताबड़तोड़ एक्शन जारी है. इस मामले में पुलिस ने अभी तक छह लोगों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार किए गए लोगों में समाजवादी पार्टी नेता का भाई जावेद सिद्दीकी भी शामिल है. अब पुलिस उसे कोर्ट में पेश करेगी और उसके बाद रिमांड पर लेकर उससे पूछताछ की जाएगी. पुलिस इस हिंसा के मामले में लगातार वीडियो और सीसीटीवी खंगाल रही है, इसी आधार पर जावेद सिद्दीकी को गिरफ्तार किया गया है.

वहीं हल्द्वानी के हिंसा प्रभावित क्षेत्र के कुछ हिस्सों में सुरक्षा अधिकारी तैनात किए गए हैं. इस मामले की मजिस्ट्रियल जांच के आदेश दे दिए गए हैं. कुमाऊं कमिश्नर को मजिस्ट्रियल जांच करने का आदेश दिया गया है और उनस अगले 15 रिपोर्ट में जांच की रिपोर्ट मांगी गई है.

उत्तराखंड की मुख्य सचिव राधा रतूड़ी ने केंद्रीय गृह सचिव को पत्र लिखकर मलिक नैनीताल जिले के बनभूलपुरा में मलिक का बगीचा क्षेत्र में कानून एवं व्यवस्था बनाए रखने के लिए अर्धसैनिक बलों की चार अतिरिक्त कंपनियां तैनात करने की मांग की है.

बनभूलपुरा में कर्फ्यू जारी

वहीं हिंसा के बाद शहरी इलाकों में लगभग हर जगह कर्फ्यू हटा दिया गया है. हालांकि बनभूलपुरा क्षेत्र में कर्फ्यू अभी भी लागू है. एडीजी ए.पी. अंशुमन ने बताया कि तीन अलग-अलग मामले दर्ज किए गए हैं और इन मामलों में 16 लोगों को आरोपी बनाया गया है. इसके अलावा 5 हजार अज्ञात लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया गया है. अभी तक कुल छह आरोपियों की गिरफ्तारी भी हो चुकी है.

ये भी पढ़ें: BJP को मिला कांग्रेस से 7 गुना ज्यादा चंदा, विज्ञापन पर 432.14 करोड़ खर्च, बैंक से ब्याज में मिला 237.3 करोड़

वहीं हर इलाके में प्रशासन मुस्तैद है और शांति बनाए रखने का पूरा प्रयास किया जा रहा है. जबकि इस घटना में घायल लोगों के लिए जिलाधिकारी के ओर से हेल्पलाइन नंबर जारी किया गया है. अगले कुछ दिनों में होने वाली परीक्षाओं को लेकर प्रशासन ने कहा है कि परीक्षा पहले से निर्धारित समय और जगह पर होगी. हल्द्वानी के अलावा आसपास के इलाकों में इंटरनेट सेवा बहाल कर दी गई है.

Exit mobile version