Kedarnath: उत्तराखंड के केदारनाथ में शनिवार को बड़ा हादसा हो गया. क्रिस्टल एविएशन का एक हेलिकॉप्टर खराब हो गया था और इसकी रिपेयरिंग होनी थी. इसलिए MI-17 से इसे एयरलिफ्ट किया जा रहा था. तभी थारु कैंप के पास हेलिकॉप्टर नीचे नदी में गिर गया. हालांकि, इस हादसे में किसी को नुकसान नहीं पहुंचा है.
यह हेलिकॉप्टर 24 मई को खराब हो गया था. तब 6 यात्रियों को लेकर जा रहे हेलिकॉप्टर की इमरजेंसी लैंडिंग करवानी पड़ी थी. इसके बाद से यह हेलीपैड पर खड़ा था. अब इसको रिपेयर के लिए MI-17 से एयरलिफ्ट किया जा रहा था. इस दौरान MI-17 डिसबैलेंस होने लगा तो खतरे को भांपते हुए पायलट ने हेलिकाॅप्टर को घाटी में ड्रॉप कर दिया, जिसके बाद यह नदी में जा गिरा.
ये भी पढ़ें: ‘वह संसद में रहने योग्य नहीं’, किसानों को लेकर कंगना के बयान पर भड़के रॉबर्ट वाड्रा
केदारनाथ में एमआई-17 से छिटक कर मंदाकिनी नदी में गिरा क्षतिग्रस्त क्रिस्टल हेलीकॉप्टर.#Uttarakhand #Kedarnath #MI17 #HelicopterCrash #VistaarNews pic.twitter.com/q46Vdqnf4V
— Vistaar News (@VistaarNews) August 31, 2024
SDRF का आया बयान
SDRF ने बताया, “आज SDRF बचाव दल को पुलिस चौकी लिनचोली के माध्यम से सूचना मिली कि एक निजी कंपनी का खराब हेलीकॉप्टर, जिसे श्री केदारनाथ हेलीपैड से दूसरे हेलीकॉप्टर द्वारा गोचर हेलीपैड तक ले जाया जा रहा था, थारू कैंप के पास लिनचोली में नदी में गिर गया है. SDRF की टीम मौके पर पहुंच गई है और राहत कार्य जारी है. इस घटना में किसी प्रकार की जनहानि नहीं हुई है. SDRF की टीम द्वारा खोजबीन की जा रही है.”