Vistaar NEWS

Lok Sabha Election 2024: लोकसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान, जानिए किस दिन होगी उत्तराखंड-झारखंड में वोटिंग

Jharkhand-Uttarakhand Lok Sabha Election 2024 Dates, Schedule

उत्तराखंड-झारखंड में लोकसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान

Jharkhand-Uttarakhand Lok Sabha Election 2024 Dates, Schedule: देश में लोकतंत्र के सबसे बड़े त्योहार के लिए तारीखों का ऐलान कर दिया गया है. शनिवार, 16 मार्च को चुनाव आयोग ने 18वीं लोकसभा के लिए चुनाव की तारीखों का घोषणा कर दी गई है. लोकसभा चुनाव के लिए पूरे देश में सात चरणों में मतदान होगा. वहीं लोकसभा चुनाव के नतीजे 4 जून को आएंगे. उत्तराखंड में एक चरण में और झारखंड में चार चरणों में चुनाव होंगे.

झारखंड में चार चरणों में होंगे चुनाव

देशभर में चौथे चरण के साथ झारखंड में पहले चरण का लोकसभा चुनाव संपन्न होगा. पहले चरण में 14 में से चार लोकसभा सीटों के लिए चुनाव होगा, जिसमें पहले चरण में सिंहभूम, खूंटी, लोहरदगा और पलामू लोकसभा सीट शामिल है. वहीं दूसरे चरण में झारखंड की तीन लोकसभा सीटों चतरा, कोडरमा और हजारीबाग सीट के लिए वोट डाले जाएंगे. तीसरे चरण में चार लोकसभा सीटें गिरिडीह, धनबाद, रांची और जमशेदपुर में मतदान होंगे. चौथे चरण में तीन लोकसभा सीटों दुमका, राजमहल और गोड्डा के लिए वोट डाले जाएंगे.

झारखंड में चुनाव की महत्वपूर्ण तारीखें

यह भी पढ़ें: Lok Sabha Election 2024: ‘अधूरी हसरतों का इल्जाम हम पर लगाना ठीक नहीं’, EVM के सवाल पर मुख्य चुनाव आयुक्त का शायराना जवाब

उत्तराखंड में एक चरण में होंगे चुनाव

वहीं उत्तराखंड में चुनाव एक ही चरण में संपन्न होंगे. बता दें कि उत्तराखंड में सभी लोकसभा सीटों टिहरी-गढ़वाल, गढ़वाल, अल्मोडा, नैनीताल-उधमसिंह नगर और हरिद्वार पर 19 अप्रैल को मतदान होंगे. वहीं 4 चुनाव के नतीजे 4 जून को आएंगे. 20 मार्च को इसके लिए अधिसूचना जारी होगी. वहीं 27 मार्च से 28 मार्च तक नामांकन दाखिल किया जाएगा. साथ ही 2 अप्रैल तक प्रत्याशी अपने नाम वापस ले सकते हैं.

उत्तराखंड चुनाव की महत्वपूर्ण तारीखें

Exit mobile version