भारत में 5 सबसे ज्यादा बोले जाने वाली भाषा कौन सी हैं?
भारतीय संविधान में 22 भाषाओं को आधिकारिक दर्जा मिला है.
पांचवें स्थान पर तमिल है, जिसे करीब 6.9 करोड़ बोलते हैं
चौथे स्थान पर तेलुगू है, लगभग 8.5 करोड़ लोग इस भाषा को बोलते हैं
तीसरे स्थान पर मराठी है, जिसे बोलने वालों की संख्या करीब 9 करोड़ है
दूसरे स्थान पर बंगाली है, लगभग 10 करोड़ लोग इस भाषा में बात करते हैं
पहले स्थान पर हिंदी है, जिसे बोलने वालों की संख्या करीब 60 करोड़ है