30 लाख नौकरियां और सालाना 1 लाख, जानिए कांग्रेस मेनिफेस्टो की अहम बातें
कांग्रेस पार्टी ने लोकसभा चुनाव 2024 के लिए अपना घोषणापत्र जारी किया है, जिसे 'न्याय पत्र' नाम दिया गया है.
यह मेनिफेस्टो 5 'न्याय' और 25 'गारंटी' पर आधारित है.
पार्टी अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे, पूर्व अध्यक्ष सोनिया गांधी, और राहुल गांधी ने इसे जारी किया.
घोषणापत्र समिति के अध्यक्ष ने
जम्मू-कश्मीर को पूर्ण राज्य का
दर्जा देने का वादा किया.
उन्होंने लद्दाख के जनजातीय क्षेत्रों को शामिल करने के लिए संविधान में संशोधन करने का ऐलान किया.
कांग्रेस ने अग्निवीर योजना को खत्म करने का वादा किया है.
घोषणापत्र में भारतीय राष्ट्रीय सुरक्षा के बारे में भी बात की गई है.
कांग्रेस ने भ्रष्टाचार के मामलों की जांच कराने का भी ऐलान किया है.
घोषणापत्र में गरीब परिवारों की महिलाओं को सालाना एक लाख रुपये देने का वादा किया.
घोसणा पत्र में कांग्रेस ने 30 लाख नौकरियां देने का भी वादा किया है.