ISRO के 5 बड़े मिशन, एक और इतिहास रचने की तैयारी
इसरो ने 2023 में अंतरिक्ष में बड़ी उपलब्धियाँ हांसिल की है.
इसरो ने 2024 के लिए बड़े मिशन प्लान किए हैं.
निसार
नासा और इसरो के बीच एक जॉइंट मिशन है, जिसमें स्पेस में एक लौ अब्ज़र्वटॉरी सेटअप की जाएगी.
गगनयान-1
इसरो का पहला मानव मिशन
होने वाला है.
मंगलयान -2
मंगल पर एक रोटोकॉप्टर भेजा जाएगा जो मंगल से डेटा कलेक्ट करेगा.
शुक्रयान-1
इसरो एक एयरक्राफ्ट वीनस के ऑर्बिट में भेजेगा और ये पहला वीनस मिशन होने वाला है.
X-Ray पोलोरिमेटर
इसरो कॉस्मिक रेज़ को स्टडी करने के लिए सेटलाइट का इस्तमाल करेगी.