ये हैं गर्मियों में सेहतमंद रहने के लिए 5 सुपरफूड 

गर्मियों में अक्सर लोग डिहाइड्रेशन का शिकार हो जाते हैं

पेट से जुड़ी बीमारियां भी आम बात हो जाती है

गर्मी के सीजन में ये 5 सुपरफूड रखेंगे आपको तंदरुस्त

केला - हाइड्रेट बनाए रखता है, एनर्जी बूस्टर 

साइट्रिस फूड - विटामिन सी से भरपूर, पानी की कमी को पूरी करते हैं

खीरा - शरीर को ठंडा रखता है, हाइड्रेट बनाए रखता है

अंजीर - पोषक तत्वों से भरपूर, ब्लड प्रेशर को कंट्रोल करता है

तरबूज - हाइड्रेट बनाए रखता है, लू से बचाता है