ये 8 उपाय करेंगे शॉर्ट सर्किट से बचाव, ठंड में बढ़ जाता है खतरा

इलेक्ट्रॉनिक वस्तु का प्लग उपयोग के बाद कभी भी सॉकेट में न लगे रहने दें. 

इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों के प्लगों और बिजली के तारों को पानी और आग से हमेशा दूर रखें.

कभी भी प्लग निकालते समय आपका हाथ गीला न हो. 

एक ही सॉकेट में ज्यादा उपकरणों को इस्तेमाल करने के लिए मल्टी प्लग का उपयोग करें. 

AC, फ्रिज, वॉशिंग मशीन आदि उपकरणों के प्लग 16 एम्पेयर के पावर सॉकेट में ही लगाएं.

कभी भी बिजली तार के साथ जुगाड़ न करें. 

कभी भी बिजली की केबल को कारपेट या रग आदि के नीचे न फैलाएं.

कभी भी सॉकेट से गंध आए तो ऐसे सॉकेट को तुरंत बदल दें.