Whatsapp में आ रहा है नया फीचर, छुड़ा देगा स्पैमर्स के छक्के

WhatsApp ने एक नया फीचर लॉन्च किया है जो Spam मैसेज को रोकने में मदद करेगा.

इस फीचर को अकाउंट को रेस्ट्रिक्ट करने के रूप में जाना जाएगा.

यूजर्स जिनका अकाउंट रेस्ट्रिक्ट हो जाएगा, वे नई चैट को स्टार्ट नहीं कर पाएंगे.

फिर भी, वे मैसेज रिसीव और रिप्लाई कर सकेंगे.

WhatsApp के बीटा वर्जन 2.24.10.5 में इस फीचर का  पता चला है.

इसके अलावा WhatsApp एक ऑटोमैटिक टूल का इस्तेमाल करता है.

 ये टूल Abusive Spam को डिटेक्ट करने में मदद करेगा.