6.90 लाख रुपये में बिका एक 10 रुपये का नोट, जानें क्यों है खास

लंदन में भारत के दो 10-10 रुपये के पुराने नोट नीलाम किए गए.

इन नोटों की नीलामी संस्था नूनन्स ने करवाई, जो 1990 के दशक से नीलामी का काम कर रही है.

एक 10 रुपये का नोट 6,500  पाउंड में बिका, जबकि दूसरा  5,500 पाउंड में बिका.

ये दोनों नोट 106 साल  पुराने हैं.

ये नोट एसएस शिराला नाम के जहाज के मलबे से मिले थे.

एसएस शिराला जहाज 2 जुलाई 1918 को जर्मनी की पनडुब्बी द्वारा टॉरपीडो से डूब गया था.

नीलामी में कोई भी शौकीन व्यक्ति इन नोटों को खरीद सकता है.