Grand Swiss 2025 में 16 साल के इस खिलाड़ी ने डी गुकेश को हराया
ग्रैंड स्विस 2025 का पांचवां गेम 8 सितंबर को अभिमन्यू मिश्रा और डी गुकेश के बीच खेला गया.
इस मैच में सफ़ेद मोहरों से खेलते हुए 16 वर्षीय मिश्रा ने गुकेश को हरा कर सबको चौंका दिया है.
अभिमन्यु मिश्रा मौजूदा विश्व चैंपियन को हराने वाले सबसे कम उम्र के खिलाड़ी बन गए हैं.
जीत के बाद मिश्रा ने 31.6 एलो अंक हासिल किए और अंडर-20 रैंकिंग में छठे स्थान पर पहुंचे.
इससे पहले उन्होंने सराना और यू यांगयी को हराया तथा प्रज्ञानंदा को ड्रा पर रोका.
इसके अलावा अभिमन्यू के नाम सबसे युवा ग्रेंड मास्टर होने का रिकॉर्ड भी दर्ज है.
भारतीय मूल के अभिमन्यू मिश्रा अमेरिका प्रतिनिधित्व करते हैं.