Abu Dhabi में बन रहे हिंदू मंदिर की तस्वीर आई सामने, देखें Photos
UAE में बन रहे हिंदू मंदिर का उद्घाटन भारत के पीएम नरेंद्र मोदी 14 फरवरी को करेंगे.
इस मंदिर में राजस्थान के कारीगरों की कला देखने के मिलेगी.
मंदिर का निर्माण BAPS संस्था द्वारा किया गया है.
इसे शेख जायद राजमार्ग पर अल रहबा के पास अबू मुरीख में 27 एकड़ जगह पर बनाया गया है.
मंदिर के आगे हिस्से पर बलुआ पत्थर की उत्कृष्ट संगमरमर की नक्काशी है.
इस नक्काशी को राजस्थान और गुजरात से लाए गए 25,000 से ज्यादा पत्थर के टुकड़ों से तैयार किया है.
मंदिर के निर्माण में 40,000 घन फुट संगमरमर का उपयोग किया गया है.