रोहित-विराट के बाद अब जडेजा ने किया टी-20I से संन्यास का ऐलान

रवींद्र जडेजा ने टी20 अंतरराष्ट्रीय प्रारूप से संन्यास की घोषणा कर दी हैै.

भारत ने दक्षिण अफ्रीका को सात रनों से हराकर टी20 वर्ल्ड कप 2024 का खिताब जीता.

जडेजा ने लिखा कि उन्होंने गर्व से देश के लिए अपना सर्वश्रेष्ठ दिया और अन्य प्रारूपों में ऐसा करना जारी रखेंगे.

उन्होंने टी20 वर्ल्ड कप जीतने को अपने टी20 करियर का शिखर बताया.

जडेजा ने 2009 में भारत के लिए टी20 डेब्यू किया था.

उन्होंने टी20 करियर में कुल 74 मैच खेले, जिसमें 515 रन बनाए और 46 विकेट लिए.

वर्ल्ड कप में जडेजा का प्रदर्शन प्रभावशाली नहीं रहा, उन्होंने 8 मैचों में 35 रन बनाए और 1 विकेट लिया.

टी20 वर्ल्ड कप में उन्होंने 2009 से 2024 तक कुल 30 मैच खेले, जिसमें 130 रन बनाए और 22 विकेट लिए.