कई फायदे वाला AI पहुंचा सकता है आपको नुकसान
जनरेटिव AI के विकास से फायदे के साथ कई खतरे भी बढ़ रहे हैं.
साइबर सिक्योरिटी एक्सपर्ट्स का कहना है कि AI से साइबर हमले तेजी से बढ़े हैं.
अब गूगल कैलेंडर या आउटलुक ईमेल पर क्लिक से भी डेटा चोरी हो सकता है.
कंपनियां तेजी से AI प्रोडक्ट्स और टूल्स बना रही हैं, जिससे नए जोखिम पैदा हो रहे हैं.
AI टूल्स से बने कोड में भी सुरक्षा की कमियां रह सकती हैं.
यूजर्स के पासवर्ड और क्रिप्टोकरेंसी वॉलेट तक पहुंचने का प्रयास किया गया.
अब बिना अच्छे कोडर हुए भी हैकर्स AI की मदद से बड़े साइबर हमले कर सकते हैं.