वायुसेना को जुलाई में मिलेगा Tejas-MK1A जेट, जानें इसकी खासियत

HAL जुलाई में भारतीय वायुसेना को पहला लाइट कॉम्बैट एयरक्राफ्ट LCA Tejas MK1A देगा.

पहली उड़ान मार्च में हो चुकी है और इसमें इंटीग्रेशन ट्रायल्स चल रहे हैं.

  वायुसेना ने HAL को 83 तेजस एमके-1ए का ऑर्डर दिया है, जिसकी लागत 48 हजार करोड़ रुपए है.

वायुसेना 97 और तेजस का ऑर्डर देने की योजना बना रही है.

तेजस एमके-1ए के आने से पुराने मिग सीरीज के विमान को हटाया जाएगा.

यह फाइटर जेट दुनिया का सर्वश्रेष्ठ हल्का लड़ाकू विमान है.

तेजस एमके-1ए की स्पीड 2200 km/hr और कॉम्बैट रेंज 739 किलोमीटर है.

विमान की अधिकतम ऊंचाई 50 हजार फीट है और इसमें 9 हार्ड प्वाइंट्स हैं.