जल्द बंद हो जाएगा Airtel का सबसे
सस्ता प्लान!
टेलीकॉम कंपनियां बिना कीमत बढ़ाए सस्ते प्लान बंद करके यूजर्स पर अप्रत्यक्ष बोझ बढ़ा रही हैं.
Airtel ने अपना लोकप्रिय ₹189 वाला प्रीपेड प्लान बंद कर दिया है.
अब Airtel का सबसे सस्ता रिचार्ज ₹199 का प्लान बन गया है.
₹189 वाले प्लान में 1GB डेटा, अनलिमिटेड कॉलिंग और 300 SMS की सुविधा मिलती थी.
इस प्लान की वैधता 21 दिन थी, जो हल्के यूजर्स के लिए उपयुक्त थी.
अब यह प्लान Airtel की वेबसाइट और ऐप से हटा दिया गया है.
नया ₹199 प्लान 2GB डेटा, अनलिमिटेड कॉलिंग और रोज़ 100 SMS देता है.
इसकी वैधता 28 दिन है, यानी 10 रुपये ज्यादा में दोगुना डेटा
और ज्यादा अवधि.