जानें कौन सी थी भारत की
पहली स्वदेशी कार
भारत की पहली कार का नाम एंबेसडर (The Ambassador) है.
एंबेसडर साल 1948 में
बनाई गई थी.
शुरुआत में इस गाड़ी को Hindustan Landmaster के नाम से
लाया गया था.
एंबेसडर ब्रिटिश ब्रांड की मॉरिस ऑक्सफोर्ड सीरीज 3 पर
बेस्ड मॉडल थी.
इस कार में 1.5-लीटर का इंजन था, जिससे 35 bhp की पावर मिलती थी.
एंबेसडर कार का डिजाइन बॉक्सनुमा था, और इसमें क्रोम ग्रिल, राउंड हेडलाइट्स और टेल फिन्स थे.
हिंदुस्तान मोटर्स ने एंबेसडर का आखिरी मॉडल 2013 में लॉन्च किया, जिसका नाम Encore था.
एंबेसडर के आखिरी मॉडल को 2014 में बंद कर दिया गया.
इस कार की शुरुआती कीमत 14 हजार रुपये थी.