लाल रंग के अलावा इस रंग का भी  होता है खून, जानें

इंसानों और अधिकांश जानवरों के खून का रंग लाल होता है.

खून का लाल रंग हीमोग्लोबिन प्रोटीन की वजह से होता है.

कई जीवों के खून का रंग लाल नहीं होता, बल्कि हरा, पीला या  नीला होता है.

ऑक्टोपस के खून का रंग तांबे की अधिकता के कारण नीला होता है. 

'सी-ककम्बर' के खून का रंग पीला होता है.

पीनट वॉर्म के खून का रंग बैंगनी या गुलाबी होता है.

न्यू गिनिया के गिरगिट का खून हरा होता है.

क्रोकोडाइल आइसफिश के खून का रंग रंगहीन और पारदर्शी होता है.