ताइवान भूकंप से Apple को भरी नुकसान, बढ़ सकती हैं कीमतें
3 अप्रैल, 2024 को ताइवान और जापान में 7.4 रिक्टर स्केल
का भूकंप हुआ.
भूकंप के कारण TSMC की चिप फैक्ट्री में भारी नुकसान हुआ है.
TSMC की मैन्युफैक्चरिंग साइट्स में नुकसान से एप्पल डिवाइसों के प्रॉडक्शन में देरी हो सकती है.
इससे iPhone 15 Pro और iPhone 15 Pro Max के चिप्स के प्रॉडक्शन में भी देरी हो सकती है.
रिसर्च और डेवलपमेंट लैब्स में भी नुकसान हुआ, जिससे एप्पल डिवाइसों के चिप्स का उत्पादन रुका.
TSMC जल्दी से उत्पादन को पुनः शुरू करने का प्रयास कर रहा है.
ताइवान में TSMC के N3 फैब्रिकेशन प्लांट में भी नुकसान हुआ.