ICC रैंकिंग में अश्विन-जडेजा का जलवा, टॉप 10 में कोहली अकेले भारतीय बल्लेबाज
पहला टेस्ट इंग्लैंड से हारने के बाद भी भारतीय खिलाड़ी ICC रैंकिंग्स में टॉप पर बने हुए हैं.
रवि अश्विन ने 6 अंग्रेज बल्लेबाजों को अपना शिकार बनाया था.
उन्हें इसका इनाम भी मिला. ICC टेस्ट रैंकिंग में रवि अश्विन टॉप गेंदबाज बने हुए हैं
तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने एक पायदान की छलांग लगाई है अब वो चौथे नंबर पर पहुंच गए हैं.
विराट कोहली छठे नंबर पर एकमात्र भारतीय बल्लेबाज हैं.
रविंद्र जडेजा टॉप ऑलराउंडर हैं और टॉप-10 में भारतीय गेंदबाजों की संख्या 3 है.
ओली पोप ने 20 पायदान की लंबी छलांग लगाई है और वे 15वें स्थान पर पहुँच गए हैं.
इंग्लैंड के ओपनर बेन डकेट के रैंकिंग्स में भी सुधार हुआ है, और वह 22वें नंबर पर हैं.