चेन्नई टेस्ट के पहले दिन Ashwin ने  बनाए ये रिकॉर्ड

भारतीय टीम ने चेन्नई टेस्ट के पहले दिन 6 विकेट के नुकसान पर  339 रन बनाए.

भारतीय टीम इस स्कोर तक रविचंद्रन अश्विन और रवींद्र जडेजा की 195 की साझेदारी की बदौलत पहुंची.

रविचंद्रन अश्विन पहले दिन 108 गेंदों में 102 पर नाबाद हैं.

रविचंद्रन अश्विन इस मैच में एक खास क्लब में शामिल हो गए हैं.

अश्विन WTC में 1000 रन और 100 विकेट लेने वाले दुनिया के दूसरे खिलाड़ी हैं.

अश्विन अब टेस्ट क्रिकेट में नंबर आठ पर बल्लेबाजी करते हुए 4 शतक  लगा चुके हैं. 

डेनियल विटोरी ने भी नंबर आठ पर बल्लेबाजी करते हुए 4 शतक  लगाए हैं.