बुमराह को पीछे छोड़ नंबर 1 बने अश्विन   

 अश्विन ICC टेस्ट बोलिंग रैंकिंग के टॉप पर पहुँच गए हैं. 

अश्विन ने इंग्लैंड सीरीज में शानदार प्रदर्शन किया और 5 मैचों में  26 विकेट निकाले.   

अश्विन ने इस सीरीज में कई बड़े रिकार्ड्स भी बनाए.

तेज गेंदबाज़ जसप्रीत बुमराह को एक स्थान का नुकसान हुआ है. 

कप्तान रोहित और जायसवाल को भी टेस्ट रैंकिंग मैं फायदा हुआ है. 

रोहित ने इंग्लैंड सीरीज में 400 रन बनाए और टीम की बल्लेबाज़ी के अहम हिस्सा रहे. 

युवा जायसवाल ने सीरीज में 700 से ज्यादा रन बनाए और टेस्ट रैंकिंग में अब ८वें नंबर पर पहुँच गए है.