नासा ने जारी किया अलर्ट, धरती के पास
से गुजरेगा ये एस्टेरोइड!
अंतरिक्ष एजेंसी नासा ने एक नए एस्ट्रोयड को लेकर अलर्ट
जारी किया है.
नासा ने अलर्ट में बताय की 2024 EH नाम का एक एस्ट्रोयड धरती के पास से गुजरेगा.
2024 EH एस्ट्रोयड धरती से लगभग 50 लाख किलोमीटर की दूरी से 7 मार्च को गुजरेगा.
यह एस्ट्रोयड अभी 33,872 किलोमीटर प्रति घंटे की तेज रफ्तार से धरती की ओर बढ़ रहा है.
2024 EH अप्पोलो एस्ट्रोयड ग्रुप का एक एस्ट्रोयड है.
नासा की जेट प्रोपल्सन लेबोरेट्री ने इस एस्ट्रोयड का पता लगाया है.
एस्ट्रोयड 2024 EH लगभग
75 फीट चौड़ा है.